चूरू
राजस्थान के चूरू जिले मेें एक कॉलेज छात्रा ने एनसीसी शिक्षा से जुड़े सूबेदार ‘गुरूजी’ पर एनसीसी शिक्षा का सर्टिफिकेट जारी करने के बदले शारीरिक संबंध बनाने का दबाब डालने और अश्लील मैसेज भेजने के आरोपों से भरा एक मामला दर्ज हुआ है। शारीरिक संबंध का दबाव बनाने वाले दोनों आरोपियों के खिलाफ पीडि़ता ने महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। घटना में संबंध में रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस हर एंगल को खंगालने में लग गई है। इधर, इस मामले में चूरू महिला थाने के थानाधिकारी करतार सिंह ने मीडिया को बताया कि पीड़िता की रिपोर्ट के आधार पर महिला थाने में दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले में सक्रियता से जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बयान लिए जा रहे है। कागजातों को खंगाला जा रहा है।
जानिए पुलिस थाने ंमें क्या दर्ज करवाई रिपोर्ट
महिला थाने के एएसआई रामचंद्र चेतीवाल के मुताबिक, चूरू में एक कॉलेज की छात्रा ने एनसीसी ऑफिस चूरू में कार्यरत सूबेदार और उसके साथी के खिलाफ दर्ज कराई गई। रिपोर्ट में जानकारी दी कि छात्रा ने 2021 में एनससीसी में एडमिशन लिया था। समय उपरांत उसका जब एनसीसी का सी सर्टिफिकेट जारी करने वक्त आया तो शारीरिक संबंध बनाने का विभिन्न तरीके से दबाब बनाना शुरू कर दिया। रिपोर्ट में छात्रा ने सूबेदार ‘गुरूजी’ पर गलत तरीके से फेल कर भविष्य खराब करने का आरोप भी उल्लेखित किया। आरोपी का इस कार्य में उसका साथी ने भी साथ दिया। उसने उसे अश्लील संदेश भेजे और संबंध बनाने का दबाब बनाया। रिपोर्ट में बताया गया है कि आरोपियों ने दबाब बनाया कि उनकी मांग और बात मानने पर एनसीसी के सभी लाभ दिलवाए दिए जाएंगे।
करतूत की बड़े अफसर को शिकायत की पर नहीं हुई सुनवाई
पुलिस के अुनसार, पीडि़ता ने रिपोर्ट में आपबीती दर्ज कराते हुए उल्लेख किया कि इस गंदी करतूत के बारे में एनसीसी ऑफिस में कमांडिंग अफसर से शिकायत भी की थी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। फिलहाल पुलिस की दौड़ धूप जारी है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले से संबधित लोगों से पूछताछ में जुटी थी।