MP: 36 घंटे से लगातार हो रही बारिश से दतिया में रियासत कालीन दीवार गिरी, 7 लोगों की मौत

दतिया ,

मध्य प्रदेश के दतिया शहर में भारी बारिश के कारण एक घर के पास की पुरानी रियासत कालीन दीवार गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई. मलबे में दबे दो लोगों को रेस्क्यू ऑपरेशन में बचा लिया गया. फिलहाल राहत कार्य जारी है. यह घटना सुबह करीब 4 बजे खालकापुरा इलाके में हुई. एक घर के पास स्थित रियासत कालीन दीवार गिर गई, जिससे मलबे में 9 लोग दब गए.

दतिया कलेक्टर संदीप माकिन ने बताया कि सात लोगों की मौत हो गई और दो अन्य को बचा लिया गया. घटना के तुरंत बाद वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया.

मृतकों की सूची-
1.शिवम पिता निरंजन वंशकार (22 साल), निवासी खलकापुरा थाना कोतवाली दतिया
2.सूरज पिता निरंजन (18 साल) निवासी सदर
3.किशन पिता पन्नालाल वंशकार (60 साल) निवासी सदर
4.प्रभा पति किशन बंशकार (56 साल) निवासी सदर
5.निरंजन पिता तुलसीदास वंशकार(60 साल) निवासी सदर
6.ममता पति निरंजन वंसकार (55 साल) निवासी सदर
7.राधा पिता निरंजन वंशकार (25 साल) निवासी सदर

4-4 लाख रुपये की सहायता
घटना पर दुख जताते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पीड़ितों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है.मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रदेश में अतिवर्षा और बाढ़ की स्थिति को देखते हुए, स्थितियां सामान्य हो जाने तक अधिकारियों कर्मचारियों को छुट्टी पर नहीं जाने के निर्देश दिए हैं.

CM ने कहा है कि वर्षा का चक्र बदलने के कारण सितंबर माह में जितनी वर्ष होनी चाहिए उससे अधिक हो रही है.अति वर्षा के बावजूद भी जनजीवन सामान्य रहे, अतः समय रहते आवश्यक सावधानियां बरतते हुए बचाव के कार्य किए जाएं. निचली बस्तियों में रहने वालों को समय रहते सतर्क किया जाए और आवश्यकता अनुसार उन्हें राहत कैंपों में शिफ्ट किया जाए. जिन रपटों और पुलों पर पानी है वहां तत्काल आवश्यक सावधानी व सतर्कता बढ़ाई जाए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि अति वर्षा के प्रभाव से हुई जनहानि और पशु हानि की स्थिति में राहत उपलब्ध कराई जाएगी. CM ने सभी कलेक्टरों जनहानि की स्थिति में चार-चार लाख रुपए की सहायता उपलब्ध कराने की घोषणा कर तत्काल राशि परिजन को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

CM ने कहां की जहां पर भी बाढ़ के पानी में लोग फंसे हैं, उन्हें हेलीकॉप्टर की सहायता से एयरलिफ्ट करने की तत्काल व्यवस्था की जाए. पुराने जीर्ण क्षीर्ण भवनों को चिन्हित कर सुरक्षात्मक व्यवस्था की जाए और आवश्यकता होने पर निवासियों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया जाए.

About bheldn

Check Also

MP में ड्रग्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 7800 से ज्यादा नशे के सौदागर गिरफ्तार, 115 करोड़ की संपत्ति जब्त

भोपाल, मध्य प्रदेश में अवैध नशे के कारोबार के खिलाफ पुलिस का सख्त एक्शन जारी …