किसी की जमीन, मस्जिद, मदरसे नहीं छीने जाएंगे…’, जेपीसी अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने कहा

नई दिल्ली,

वक्फ संशोधन पर जेपीसी के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने एक न्यूज़ चैनल से कहा कि जिस तरह का कैंपेन वक्फ संशोधन को लेकर चलाया जा रहा है, ये सब बेबुनियाद बातें फैलाई जा रही हैं, ताकि देश मे अशांति पैदा हो. जगदंबिका पाल ने कहा कि खासकर मुस्लिम बहुल इलाकों और बाजारों में लोग माइक से ऐलान कर रहे हैं कि उनकी जमीन, उनकी मस्जिदें, मदरसे आदि छीन जाएगी.

जेपीसी अध्यक्ष ने कहा कि इस तरह के अफवाहों से लोग बचें, क्योंकि ईमेल से सुझाव मांगे गए हैं. इसका मकसद संशोधनों को लेकर अगर लोगों को कोई सुझाव देना है तो वह मेल कर सकते हैं, लेकिन अगर Email या QR code scan कर इस तरीके का कैंपेन चलेगा तो इसका कोई फायदा नहीं है, क्योंकि जेपीसी या इसकी कार्य प्रणाली पर इन कैंपेन का कोई असर नहीं होगा.

उन्होंने कहा कि जाकिर नायक जैसा इस्लामिक उपदेशक भी इसके बारे में लोगों को गुमराह कर रहा है, लोग भ्रमित न हों, हम सभी स्टेक होल्डर से बात कर रहे हैं. सभी मुस्लिम संगठनों ने जो बातें कही है उनके सुझाव ले रहे हैं, लेकिन कैंपेन चलकर अशांति फैलाने की कोशिश कामयाब नहीं होगी.

जगदंबिका पाल ने कहा कि सिर्फ वक्फ से जुड़े स्टेकहोल्डर्स की बातें ही सुनी जाएगी, QR और कैंपेन के जरिए डिरेल करने की कोशिश कामयाब नहीं होगी. जगदंबिका पाल ने कहा कि हम आश्वस्त करते हैं कि मुसलमान की मस्जिद, दरगाह, खानकाह, कब्रिस्तान सब कुछ सुरक्षित है. कहीं किसी को डरने घबराने की जरूरत नहीं है. हमारी कोशिश है कि नए वक्फ बिल के जरिए ज्यादा पारदर्शिता लाई जाए और मुस्लिम समाज के महिलाएं, बच्चे, बुजुर्गों और कमजोर लोगों को इस वक्फ का फायदा मिले.

About bheldn

Check Also

PM मोदी के प्रधान सचिव हुए आगबबूला, अधिकारियों की लगा दी क्लास… जानिए पूरा मामला

नई दिल्ली देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण को रोकने के लिए गठित …