रतलाम
हिंदू संगठनों की मांग पर रतलाम के पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा का तबादला कर दिया गया है। उन्होंने गणेश जुलूस पर पथराव के बारे में हिंदूवादी संगठनों की शिकायत की जांच की थी। मंगलवार आधी रात के बाद उनका तबादला कर दिया गया। हिंदू संगठनों ने पिछले शनिवार को दावा किया था कि मोचीपारा इलाके में एक समुदाय के सदस्यों द्वारा गणेश जुलूस पर पत्थर फेंका गया था। तत्कालीन एसपी लोढ़ा ने कहा कि सीसीटीवी पर इसका कोई सबूत नहीं है, इसलिए पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया।
पुलिस स्टेशन के सामने धरने पर बैठे संगठन
दक्षिणपंथी संगठन पुलिस की कार्रवाई से खुश नहीं थे, तो वह स्टेशन रोड पुलिस स्टेशन के सामने धरने पर बैठ गए। जब लोढ़ा जांच करने के लिए मोचीपारा में एक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, तो करीब 500 दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं ने पुलिस का पीछा किया, एक वाहन में तोड़फोड़ की और पुलिसकर्मियों से भिड़ गए। पुलिस ने रविवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सहित 150 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। स्थानीय लोगों ने दावा किया कि लाठी लगने से एक युवक की मौत भी हो गई है। इसके बाद हिंदू समुदाय ने रतलाम में मौन विरोध मार्च निकाला था।
एसपी पर लगाए आरोप
हिंदू संगठनों ने पुलिस पर जिम्मेदार लोगों के बजाय शिकायतकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई करने का आरोप लगाया। समस्त हिंदू समाज-रतलाम ने मंगलवार रात 8.30 बजे कलेक्टर राजेश बाथम को ज्ञापन देकर ‘निष्पक्ष जांच’ और एसपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उन्होंने 24 घंटे के भीतर कार्रवाई नहीं होने पर विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी। लोढ़ा का तबादला रात 12.30 बजे एसपी-रेल, भोपाल के पद पर किया गया। नरसिंहपुर एसपी रहे अमित कुमार को रतलाम का नया एसपी नियुक्त किया गया है।