प्रयागराज,
संगमनगरी प्रयागराज में बुधवार को कुछ अराजकतत्वों ने एक कोचिंग में संचालक को धमकी देते हुए एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी. अब कोचिंग संचालक ने शहर के जार्जटाउन थाने में चार नामजद और 15 से 20 अज्ञात लोगों पर एक करोड़ की रंगदारी मांगने की एफआईआर कराई है. मामला टैगोर टाउन के एग्जामपुर कोचिंग का है जहां UPSI और SSC के अलावा तमाम परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती है. कोचिंग संचालक ने इस मामले में यूपी सरकार से भी इंसाफ की मांग की है.
मेरी मौत से व्यवस्था बदलेगी तो मुझे मंजूर: कोचिंग संचालक
इससे पहले कोचिंग संचालक विवेक ने धमकी दिए जाने और रंगदारी मांगे जाने को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा था, ‘मेरी जान को खतरा है, कल मुझपर और मेरे संस्थान पर फिर से हमला करने की योजना बना रहे हैं, अगर मेरी जान जाने से ही इस व्यवस्था में सुधार होगा तो मुझे हंसते हुए मंजूर है.’ उन्होंने यूपी के सीएम से सुरक्षा की गुहार लगाई थी.
एग्जामपुर कोचिंक के संचालक से मांगी गई रंगदारी
कोचिंग के संचालक विवेक के मुताबिक इससे पहले 4 सितंबर को भी कुछ लोग आए थे और 50 लाख की रंगदारी मांगी थी. इस बात को उन्होंने उस वक्त हल्के में ले लिया और मज़ाक समझकर टाल दिया. हालांकि इसके बाद 10 सितंबर को दो दर्जन से ज्यादा लोग एक साथ आए और गाली गलौज करते हुए कोचिंग में घुस गए जिससे वहां मौजूद छात्रा और स्टाफ घबरा गए.
आरोप है कि उनसे एक करोड़ की रंगदारी भी मांगी गई और नहीं देने पर कोचिंग को जलाने की धमकी दी गई. उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी लेकिन सिपाहियों के सामने भी सब बदतमीजी कर रहे थे. पुलिस अब इस मामले में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
प्रयागराज में कोचिंग संचालक विवेक कुमार ने रंगदारी मांगने के मामले में बातचीत में बताया कि एफआईआर तो दर्ज हो गई है लेकिन अभी भी उनको डर बना हुआ है. उन्होंने कहा, मैंने यूपी में रोजगार करने की इसलिए सोची की लगा यहां अब सुरक्षा है लेकिन ऐसे में कैसे कोई आकर यहां व्यापार करेगा. वहीं पुलिस ने कहा कि सीसीटीवी के आधार पर पहचान की जा रही है. कोचिंग संचालक ने कहा कि धमकी की वजह से डर के कारण छात्र भी कम आ रहे हैं.