भेल भोपाल में हुई पुरानी ड्यूटी शिफ्ट शुरू

भोपाल।

भेल भोपाल प्रबंधन ने कोरोना काल में कर्मचारियों के हितों को देखते हुए शिफ्ट टाइम को कम कर नई शिफ्ट चालू कि गई थी। प्रबंधन ने कम्पनी को मिल रहे करोड़ों रुपए के ऑडर को पूर्ण करने हेतू अपनी ताकत दिखाते हुए यूनियन को दर किनार कर 13 सितमवर24 को पुरानी ड्यूटी शिफ्ट को दुबारा बहाल कर सभी कर्मचारियों को चौका दिया है। यू तो भेल भोपाल कि सभी प्रतिनिधी यूनियनों से कई बार चर्चा की गई परन्तु कभी भी सकारत्मक परिणाम नहीं निकल पाया । सभी यूनियनों में आपसी मतभेद के चलते कर्मचारियों की अपेक्षा के हिसाब से यानी प्रथम पाली 6:45 से 3:15, दितीय पाली 3:15 से 2:15 एवं तृतीय पाली 11 से 7 तक चाहते थे यू तो भेल के कर्मठ कर्मचारियों में भेल को नई ऊंचाईयों तक ले जानें में कड़ी मेहनत करते हैं परन्तु स्वास्थ्य को भी ध्यान रखते हुए दितीय पाली को 12:15 तक ही समाप्त करने की मांग सभी यूनियनों से कर रहे थे । नई शिफ्ट का प्रबंधन द्वारा सर्कुलर निकते ही सभी कर्मचारियों का यूनियनों के प्रति आक्रोश सामने आया।

About bheldn

Check Also

विजय दशमी पर्व पर पुलिस विभाग के शस्त्र पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए सांसद आलोक शर्मा

भोपाल। सांसद आलोक शर्मा विजय दशमी पर्व पर पुलिस विभाग के शस्त्र पूजन कार्यक्रम में …