19 सितंबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का पलड़ा भारी होगा, लेकिन बांग्लादेश की टीम को कहीं से कमतर आंकना भूल होगी चूंकि उसने हाल ही में पाकिस्तान को उसी की धरती पर टेस्ट सीरीज में 2-0 से धूल चटाई है। भारत-बांग्लादेश के बीच ये दो मैच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का हिस्सा हैं। भारत को इसके बाद न्यूजीलैंड से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज और ऑस्ट्रेलिया में पांच मैचों की बॉर्डर-गावसकर सीरीज खेलनी है। भारत डब्ल्यूटीसी में 68.52% अंक लेकर टॉप पर है। कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली समेत पूरी टीम एमए चिदंबरम स्टेडियम पर प्रैक्टिस कर रही है।
हसन महमूद
पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हसन महमूद फॉर्म और आत्मविश्वास से भरपूर भारत आ रहे हैं। लगभग 25 के औसत से उनके आठ विकेट ने पाकिस्तान को सिर्फ 172 रन पर आउट कर दिया था। 24 वर्षीय महमूद ऑल फॉर्मेट बॉलर हैं। अधिकांश तेज गेंदबाजों की तुलना में गेंद को ज्यादा स्विंग कराते हैं, लेकिन वह डेक पर जोर से हिट भी कर सकते हैं और गेंद को सीम से दाएं हाथ के बल्लेबाजों से दूर कर सकते हैं।
मेहदी हसन मिराज
मेहदी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्पिनरों में से एक हैं और धीरे-धीरे सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में भी शामिल होने की ओर बढ़ रहे हैं। वह बल्ले और गेंद दोनों से भारत को बुरी तरह से नुकसान पहुंचा सकते हैं। वह क्रीज पर लंबे समय तक वक्त गुजार सकते हैं। पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में भी वह 10 विकेट के साथ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे और 77.50 की औसत से 155 रन के साथ चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे।
नाहिद राणा
लगातार 145 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाला तेज गेंदबाज होने से आपको दुनिया के हर कोने में सफल होने का मौका मिलता है। किसी भी भारतीय बल्लेबाज ने कभी राणा का सामना नहीं किया है। 21 वर्षीय नाहिद राणा राइट आर्म पेसर हैं। आम तौर पर छोटे स्पैल के दौरान वह लगातार एक ही लैंथ पर बॉल फेंकने की क्षमता रखते हैं। पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्होंने अपनी छाप छोड़ी। नाहिद अभी भी थोड़े प्रथम श्रेणी अनुभव के साथ कच्चे हैं, जो उनकी कमजोरी और ताकत दोनों है।