भोपाल।
भेल भोपाल प्रबंधन ने कोरोना काल में कर्मचारियों के हितों को देखते हुए शिफ्ट टाइम को कम कर नई शिफ्ट चालू कि गई थी। प्रबंधन ने कम्पनी को मिल रहे करोड़ों रुपए के ऑडर को पूर्ण करने हेतू अपनी ताकत दिखाते हुए यूनियनों को दर किनार कर 13 सितमवर24 को पुरानी ड्यूटी शिफ्ट को दुबारा बहाल कर सभी कर्मचारियों को चौका दिया था। लेकिन कर्मचारी अपनी पुरानी शिफ्ट टाइम को लेकर ही अडे थे इस बात को लेकर कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त था शनिवार को आक्रोशित भेल कर्मचारियों ने एकमत होकर कारखाने में टूल डाउन कर काम बंद कर दिया। साथ ही प्रबंधन को यह भी चेताया कि कारखाने में आज के नुकसान की जिम्मेदारी प्रबंधन की रहेगी।
कारखाने में चल रहा हैं बैठकों का दौर
लगभग सभी ब्लाकों में टूल डाउन की खबर को लेकर अफरातफरी माहौल बना हुआ है। प्रबंधन और यूनियन नेताओं की बंद कमरों में बैठकों का दौर शुरू हो गया है। बीएमएस नेताओं ने साफ कह दिया है कि इस संबंध में हमसे कोई भी मशविरा नहीं किया गया है। वहीं एचएमएस के नेता भी इस बात का लेकर अपनी असहमति प्रबंधन के सामने दर्शा चुके हैं। अब देखना यह होगा कि प्रबंधन यूनियनों और कर्मचारियों की मांगों से सहमत होता हैं या अपने आदेश का पालन करते हुए अपना फरमान जारी रखता है।