बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है. एक्टर के नाम पर एक स्कैम चलाया जा रहा था, जिसका उनकी टीम ने पर्दाफाश किया है. टीम ने एक ऑफिशियल नोटिस भी जारी किया है. इस नोटिस में यूएस टूर के नाम पर पैसे ऐंठने वालों के खिलाफ लीगल एक्शन लेने की बात भी कही गई है.
सलमान ने जारी की नोटिस
दरअसल सलमान खान का नाम लेकर दावा किया गया कि एक्टर 5 अक्टूबर को अमेरिका के अर्लिंग्टन थिएटर में नजर आएंगे. वो एक यूएस टूर करने वाले हैं, ये कह कर टिकट बेची जा रही थी और लोगों से पैसे वसूले जा रहे थे. जैसे ही ये मामला सामने आया सलमान खान ने ऑफिशियल नोट जारी कर सारी बात क्लियर की.
सलमान के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर पोस्ट कर लिखा गया- आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सलमान खान या उनसे जुड़ी किसी कंपनी या उनकी टीम ने यूएस में कोई कॉन्सर्ट या अपीयरेंस ऑर्गनाइज नहीं किया है. कोई भी ऐसा दावा जहां ये कहा जा रहा हो कि सलमान खान परफॉर्म करने वाले हैं- बिल्कुल गलत है. कृप्या इन पर भरोसा ना करें. ना ही इस तरह के किसी इ-मेल, मैसेज या विज्ञापन को मानें. इस तरह की झूठी अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ फ्रॉड का सख्त एक्शन लिया जाएगा.
मैनेजर ने दी थी चेतावनी
इससे पहले सलमान खान के मैनेजर जॉर्डी पटेल ने भी चेतावनी देते हुए एक इंस्टा स्टोरी पोस्ट की थी और सोशल मीडिया पर उनके सभी फैन्स को चेताया था. जोर्डी पटेल ने एक ऑनलाइन टिकटिंग साइट से इंस्टाग्राम पर एक स्क्रीनशॉट पोस्ट किया था, जहां झूठा दावा किया गया था कि खान अमेरिका के अर्लिंग्टन थिएटर में दिखाई देंगे.
इसे शेयर कर उन्होंने लिखा था कि घोटाला अलर्ट!! टिकट न खरीदें. ऐसी टिकट ना खरीदें. सलमान खान यूएस में कोई अपीयरेंस नहीं देने वाले हैं.बता दें कि सलमान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग कर रहे हैं, जो ईद 2025 पर रिलीज होनेवाली है. वहीं एक्टर जल्द ही बिग बॉस सीजन 18 भी होस्ट करते दिखेंगे.