चीन ने बढ़ाई Apple की चिंता, iPhone 16 आने के बाद हुआ बुरा हाल, सामने आई वजह

Apple ने हाल ही में iPhone 16 सीरीज को बाजार में उतारा है। iPhone 16 के अलावा iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro max को भी लाया गया है। इन्हें आप प्री-ऑर्डर कर सकते हैं। इसकी सेल 13 सितंबर से शुरू होने वाली है। जबकि ऐपल इस फोन के आने के बाद मार्केट में थोड़ा पीछे नजर आ रहा है। क्योंकि उम्मीद के मुताबिक इसकी डिमांड नहीं है। ऐपल एनालिस्ट Ming-Chi Kuo ने खुद बताया कि इस फोन की डिमांड काफी कम है। खासकर iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max की डिमांड काफी कम रखी गई है।

प्री-ऑर्डर को हिसाब से देखा जाए तो फोन की 37 मिलियन यूनिट्स की बुकिंग हो गई है। अगर हम इसकी iPhone 15 सीरीज से तुलना करें तो ये 13 प्रतिशत तक कम है। Pro Models की वजह से डिमांड काफी कम नजर आ रही है। इसकी डिमांड में भी भारी गिरावट आई है। उम्मीद लगाई जा रही है कि इस फोन की डिमांड 27 प्रतिशत तक कम हो सकती है। लेकिन प्रो मॉडल्स के प्री-ऑर्डर में 16 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है।

iPhone 16 और iPhone 16 Plus की बात करें तो कयास लगाए जा रहे हैं कि भले ही प्री-ऑर्डर में गिरावट देखी गई है, लेकिन मार्केट में इनकी डिमांड ज्यादा रह सकती है। हालांकि प्रो मॉडल्स की हालत ज्यादा खराब नजर आ रही है। ऐसे में ये चिंता का विषय साबित होने वाला है। साथ ही ऐपल iPhone की घटती डिमांड को Samsung Smartphone की डिमांड ज्यादा हो सकती है। यानी सैमसंग इसका पूरा फायदा उठा सकता है। iPhone 16 Launch के दौरान ऐपल इंटेलिजेंस को बहुत ज्यादा प्रमोट किया गया था। लेकिन ये आने में काफी लेट हो गया।

Kuo ने कहा कि iPhone को चीन में काफी कंपीटीशन का सामना करना पड़ रहा है। ये आईफोन की बड़ा मार्केट साबित होती है। Huawei की तरफ से हाल ही में नया फोल्डेबल फोन लाया गया है और ये फोन तीन तरफ से मुढ़ जाता है।

About bheldn

Check Also

अडानी को शाम होते-होते दूसरा बड़ा झटका, केन्या में कई प्रोजेक्‍ट रद्द, रिश्‍वतखोरी के आरोपों का असर

नई दिल्‍ली केन्या के राष्ट्रपति विलियम रुटो ने गुरुवार को बड़ा ऐलान किया। उन्होंने अपने …