भोपाल।
श्री विश्राम घाट कमेटी ट्रस्ट भोपाल सुभाष नगर के संरक्षण में संस्कार सेवा समिति द्वारा 28 दिवंगत आत्मा की अस्थियों का विसर्जन माँ नर्मदा जी के तट पर आचार्य द्वारा विधि विधान से पूजन अर्चना कर प्रवाहित की गई। सुबह 11.00 बजे सुभाष नगर विश्राम घाट के कथा स्थल से जिसमें रथ वाहन को सजाया गया पाँच अन्य वाहनों से 27 सदस्यों में तीन महिलाओं सहित माँ नर्मदा जी के लिए प्रस्थान किया अचार्यो के द्वारा अस्ति कलश का पुजन कर विदाई की गई। यह जानकारी श्री विश्राम घाट कमेटी ट्रस्ट प्रबंधन के सोभराज सुखवानी ने दी।