बीएचईएल ने भारत सरकार को दिया 55 करोड़ रुपए अंतिम लाभांश का भुगतान

हरिद्वार।

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) ने भारत सरकार को वर्ष 2023-24 के लिए 55 करोड़ रुपये का अंतिम लाभांश दिया है। इस संबंध में भारत सरकार द्वारा धारित इक्विटी (63.17 प्रतिशत) पर अंतिम लाभांश के लिए एक चेक एचडी कुमारस्वामी, केंद्रीय मंत्री (भारी उद्योग एवं इस्पात) को के सदाशिव मूर्ति, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, बीएचईएल द्वारा, कामरान रिज़वी, सचिव (एचआई) की उपस्थिति में प्रदान किया गया। इस अवसर पर बीएचईएल के निदेशक और भारी उद्योग मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। गौरतलब है कि वित्त वर्ष 2023-24 के लिए कंपनी के शेयरधारकों को दिया गया कुल लाभांश 87 करोड़ रुपए से अधिक है।

About bheldn

Check Also

विजय दशमी पर्व पर पुलिस विभाग के शस्त्र पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए सांसद आलोक शर्मा

भोपाल। सांसद आलोक शर्मा विजय दशमी पर्व पर पुलिस विभाग के शस्त्र पूजन कार्यक्रम में …