भोपाल।
गणेश उत्सव तुलसी परिसर फेस वन में उत्सव समिति द्वारा बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। 10 दिन के इस गणेश उत्सव में सभी रहवासियों ने पूरे परिवार सहित मिलकर बड़े धूमधाम के साथ मनाया। उत्सव समिति के सचिव राजेंद्र कुमार काछी ने बताया कि कॉलोनी में गणेश उत्सव का यह 18 वर्ष है और हर वर्ष सभी रहवासी मिलजुल कर धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करते हैं। जिससे इस कॉलोनी की पूरे अवधपुरी क्षेत्र में अलग ही पहचान है। यहां की महाआरती एवं गणेश उत्सव का चल समारोह देखते ही बनता है।