शारजाह,
अफगानिस्तान टीम क्रिकेट जगत में लगातार अपनी धाक जमाती जा रही है. उसने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया को रौंदा था. अब वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका को बुरी तरह ढेर कर दिया है.इस मुकाबले में सबसे पहले अफगानिस्तान टीम ने साउथ अफ्रीका को 50 ओवर में 106 रनों पर ढेर किया. इसके बाद 107 रनों के टारगेट को 26 ओवरों में ही 4 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. यह अफ्रीकी टीम के खिलाफ वनडे में अफगानिस्तान की पहली जीत है.
अफगानी गेंदबाजों के आगे बल्लेबाज ढेर
दरअसल, इस मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था, जो गलत साबित हुआ. अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी, स्पिनर एएम गजनफर और राशिद खान ने शुरुआत से ही अपना दबदबा बनाए रखा.
इन गेंदबाजों के आगे अफ्रीकी टीम ने 36 रनों पर ही 7 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद वियान मुल्डर ने 52 रनों की पारी खेलकर टीम को संभाला और किसी तह 106 रनों के स्कोर तक पहुंचाया. इस दौरान फारूकी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. गजनफर ने 3 और राशिद ने 2 सफलताएं हासिल कीं.