नई दिल्ली,
गणेश चतुर्थी की देशभर में धूम देखने को मिली थी और मुंबई में इसका उत्साह देखते ही बना. रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनकी फैमिली की मुंबई में लालबाग के राजा के प्रति खासी आस्था है. इसकी एक झलक गणेश उत्सव शुरू होने के साथ ही देखने को मिली थी, जब अनंत अंबानी ने 20 किलो सोने का मुकुट लालबाग के राजा को दान किया था. Anant Ambani द्वारा दान किए गए इस सोने की मुकुट की कीमत 15 करोड़ रुपये बताई गई थी. अब ये हिफाजत के साथ लॉकर में रखवा दिया गया है.
बैंक लॉकर में रखवाया गया मुकुट
‘लालबाग चा राजा’ की मूर्ति का अनावरण किए जाने के दौरान 20 किलो के ये सोने का मुकुट ‘लालबाग चा राजा’ को पहनाया गया था. यह मुकुट अनंत अंबानी और रिलायंस फाउंडेशन की तरफ से दान में दिया गया था. अनंत अंबानी और पूरा अंबानी परिवार पिछले कई सालों से ‘लालबाग चा राजा’ मंडल से जुड़ा हुआ है.गणेश उत्सव की समाप्ति के बाद अब इस 20 किलोग्राम सोने से बने मुकुट को उतार लिया गया है और लालबाग के राजा के ट्रेजरर (खजिनदार) मंगेश दळवी ने इसकी जानकारी शेयर करते हुए कहा कि करोड़ों के इस मुकुट को Bank Locker में रखवाया गया है. उन्होंने कहा कि अब ये मुकुट अगले साल गणेशोत्सव 2025 में फिर लालबाग के राजा को पहनाया जाएगा.
मुकेश अंबानी भी पहुंचे थे दर्शन करने
एक ओर जहां अंबानी हाउस एंटीलिया में गणेश उत्सव सेलिब्रेट किया गया था और इसमें बॉलीवुड से लेकर बिजनेस सेक्टर की तमाम दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की थी. तो इस बीच मुकेश अंबानी लालबाग के राजा के दर्शन करने और उनका आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचे थे. उनके साथ अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के अलावा बड़ी बहू श्लोका मेहता भी थीं.
धार्मिक कार्यों में आगे रहती है अंबानी फैमिली
गौरतलब है कि अंबानी फैमिली को अक्सर धार्मिक कार्यों में शरीक होते देखा जाता रहा है. घर में शादी हो, या कोई अन्य खुशी पूरी फैमिली भगवान से आशीर्वाद लेने के लिए मंदिरों में पहुंचती है. एक बिजनेस फैमिली होने के साथ ही परोपकारी कामों के लिए ये परिवार दिल खोलकर दान करता है. राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के दौरान भी अंबानी परिवार शामिल हुआ था. मुकेश अंबानी की फैमिली को आए दिन मंदिरों के दशर्न और पूजा अर्चना करते हुए देखा जाता रहा है.