Stock Market: सेंसेक्स-निफ्टी ग्रीन… फिर भी शेयर बाजार में मचा है कोहराम, ये 10 शेयर बिखरे

नई दिल्‍ली ,

कल यानी 18 सितंबर देर रात अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैंक ने बड़ा फैसला लेते हुए रेपो रेट में 50 बेसिस पॉइंट तक की कटौती करने का ऐलान कर दिया. यह कटौती 4 साल बाद अमेरिकी रिजर्व बैंक की तरफ से किया गया. अब US फेड रेट कटौती का असर ग्‍लोबल मार्केट से लेकर भारतीय बाजार पर दिख रहा है. भारतीय शेयर बाजार में सेंसेक्‍स-निफ्टी (Sensex-Nifty) दोनों शुरुआती कारोबार में तगड़ी उछाल पर खुले थे, जिसके थोड़े देर बाद ये अपने ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गए.

सेंसेक्‍स का ऑल टाइम हाई लेवल 83,773.61 अंक और निफ्टी का ऑल टाइम हाई लेवल 25,611.95 है. हालांकि इसके बाद शेयर बाजार में कोहराम दिखाई दिया. सेंसेक्‍स-निफ्टी अपने हाई लेवल से नीचे आ गए और दोपहर 1:20 बजे तक सेंसेक्‍स 180 अंक चढ़कर 83,128.74 पर और निफ्टी 29 अंक चढ़कर 25,407 पर कारोबार कर रहा थे. स्‍मॉल और मिडकैप में तगड़ी मुनाफावसूली देखी गई. कई शेयर 20 फीसदी तक टूट गए.

मिडकैप और स्‍मॉलकैप में गिरावट
BSE मिडकैप में 619 अंकों की गिरावट देखी जा रही है, जो 48,237.95 पर है. इसके टॉप 30 शेयरों में से 20 शेयर में गिरावट तगड़ी गिरावट आई है. सबसे ज्‍यादा गिरावट VI के शेयरों में 11.62 फीसदी की हुई है. इसके अलावा, ऑयल और टोरेंट पॉवर जैसे शेयर भी 6 फीसदी तक टूट चुके हैं. वहीं BSE स्‍मॉल कैप में 831 अंकों की गिरावट आई है. इसके टॉप 30 में से 20 शेयरों में बड़ी गिरावट है, बाकी के 10 शेयरों में उछाल देखी जा रही है. स्‍मॉल कैप इंडेक्‍स में चंबल फर्टिलाइजर 7 फीसदी टूटा है.

बिखरे ये 10 शेयर

  • चंबल फर्टिलाइजर के शेयर 7 फीसदी तक टूट गए और 483 रुपये प्रति शेयर पर थे.
  • IIFL Finance के शेयरों में भी करीब 7 फीसदी की गिरावट आई और ये 493 रुपये पर था.
  • पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के शेयर 5 फीसदी टूटकर 1020 रुपये पर कारोबार कर रहे थे.
  • वोडाफोन आइडिया के शेयर में 14 फीसदी की गिरावट आई और यह 11 रुपये पर था.
  • इंडस टॉवर में 9 फीसदी की गिरावट आई और ये 390 रुपये पर कारोबार कर रहा था.
  • ऑयल इंडिया के शेयर 6 फीसदी टूटकर 560 रुपये पर कारोबार कर रहे थे.
  • HAL, ABB India, RECL और पॉवर फाइनेंस कॉर्पोरेशन के शेयरों में 5 प्रतिशत की गिरावट आई.

पीएसयू स्‍टॉक में भी तगड़ी गिरावट
यूएस रेट कट का फैसला भारतीय शेयर बाजार में आईटी और सरकारी कंपनियों को रास नहीं आया. डिफेंस सेक्‍टर, रेलवे और अन्‍य सरकारी कंपनियों के स्‍टॉक गिरावट पर थे. IRFC, RVNL से लेकर TCS तक के शेयरों में 6 फीसदी की गिरावट देखने को मिली.

 

About bheldn

Check Also

अडानी को शाम होते-होते दूसरा बड़ा झटका, केन्या में कई प्रोजेक्‍ट रद्द, रिश्‍वतखोरी के आरोपों का असर

नई दिल्‍ली केन्या के राष्ट्रपति विलियम रुटो ने गुरुवार को बड़ा ऐलान किया। उन्होंने अपने …