पूर्व नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में निकली किसान न्याय यात्रा

भोपाल।

राजधानी में शुक्रवार को किसानों की फसलों के उचित दाम सोयाबीन के 6 हजार रुपए, गेहूं के 27 सौ रुपए और धान के 31 सौ रुपए प्रति क्विंटल करने की मांग को लेकर “किसान न्याय यात्रा” एवं ट्रैक्टर रैली रातीबड़ से पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं विधायक अजय सिंह के नेतृत्व में प्रारंभ हुई, जिसमें मुख्यरूप से अरुण श्रीवास्तव, पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष विभा पटेल, जिला अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना, ग्रामीण अध्यक्ष अनोखी पटेल, श्रमिक नेता दीपक गुप्ता, सतीश कनोजिया, सुशील प्रजापति एवं सैकड़ों अन्नदाता अपने अपने ट्रैक्टर के साथ शामिल हुए और प्रशासन के नाम ज्ञापन दिया।

About bheldn

Check Also

बीएचईएल के बाहर रोजगार के लिए आवेदन अग्रेषित करने पर रोक

भोपाल। जानकारी के मुताबिक बिजली की उपलब्धता राष्ट्र की प्रगति का अभिन्न अंग है। इस …