— 415 प्रतिभागियों का किया सम्मान
भोपाल।
भेल की थ्रिफ्ट सोसायटी की 55 वीं वार्षिक आमसभा बीएचईएल सांस्कृतिक भवन में हुई। इसमें भेल के मुखिया एसएम रामनाथन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। भेल लेडिज क्लब की अध्यक्षा संगीता रामनाथन का स्वागत पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देते हुए पौधे युक्त गमले देकर किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पूजन से की गई। कार्यक्रम
में प्रतिभा सम्मान समारोह में करीब 415 प्रतिभागियों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। समारोह में श्री रामनाथन ने संस्था के कार्यों की प्रशंसा की और संस्था के भविष्य में और अधिक सफलता के लिए कामना की। उन्होंने सम्मानित प्रतिभागियों को बधाई दी और संस्था की सफलता हेतु सुझाव दिए।
मुख्य अतिथि का स्वागत अध्यक्ष बसंत कुमार, उपाध्यक्ष राजेश शुक्ला, सचिव निशा वर्मा, आशीष सोनी, राजमल बैरागी, रजनीकांत चौबे, राजकुमार इड़पाची, दीपक गुप्ता, निशांत कुमार नंदा एवं कमलेश नागपुरे ने किया। अध्यक्ष द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का शाल श्रीफल से स्वागत किया गया एवं स्मृति चिन्ह भेंट की। उपाध्यक्ष राजेश शुक्ला ने संस्था की उपलब्धियों को बताया गया। अध्यक्ष ने अपने स्वागत भाषण में उपस्थित सदस्यों और प्रतिभागियों का अभिनंदन किया एवं संस्था के कार्यकलापों की जानकारी दी और ऋण ब्याज दर में कमी की घोषणा की एवं आमसभा कनवेंस को 50 रूपए से बढ़ाकर 100 रुपए करने की जानकारी दी।
इस दौरान संस्था की वार्षिक विस्तृत जानकारी प्रोजेक्टर द्वारा रजत पटल पर दिखाई गई। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में आमसभा की कार्रवाई शुरू की गई । जिसके अंतर्गत अध्यक्ष द्वारा अध्यक्षीय प्रतिवेदन का पठन किया गया एवं बैलेंस शीट का पठन सचिव निशा वर्मा द्वारा किया गया। अध्यक्ष ने संस्था के आगामी कार्यों की विस्तृत जानकारी दी और बताया कि केंद्र सरकार द्वारा मल्टी स्टेट को ऑपरेटिव सोसाइटी के बायलाज में संशोधन करना अनिवार्य कर दिया है अतः संस्था को अपने बायलॉज में संशोधन करना अनिवार्य है। संस्था अध्यक्ष बसंत कुमार द्वारा जो भी प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए उपस्थित सदस्यों ने समर्थन किया तत्पश्चात आम सभा समापन की घोषणा की गई। कार्यक्रम का संचालन संस्था सचिव निशा वर्मा द्वारा किया गया एवं आभार रजनीकांत चौबे द्वारा किया गया।