तिरुपति लड्डू विवाद: चुप्पी साधे रहे रजनीकांत, बयान देने से किया इनकार, कहा- माफ करें, कोई टिप्पणी नहीं!

तिरुपति मंदिर के लड्डुओं में घी में कथित रूप से जानवरों की चर्बी मिलाने का मामला हर दिन गरमाता जा रहा है। अब इस पर साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत ने रिएक्ट किया है। पर उन्होंने इस मामले पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया और चुप्पी साधे रखी। रजनीकांत ने शनिवार (28 सितंबर) को चल रहे तिरुपति लड्डू विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्हें चेन्नई एयरपोर्ट पर देखा गया और पपाराजी ने उनकी तस्वीरें खींचीं। एक्टर से लड्डू में कथित तौर पर जानवरों की चर्बी होने के विवाद के बारे में सवाल किया गया।

रजनीकांत ने कही ये बात
इस सवाल पर रजनीकांत मुस्कुराते रहे और पपाराजी से कहा, ‘माफ करें, कोई टिप्पणी नहीं।’ उनका ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। वो हमेशा से ही विवादास्पद मामलों पर टिप्पणी करने से बचते रहे हैं।

जस्टिस हेमा कमेटी रिपोर्ट पर भी नहीं दिया था रिएक्शन
इससे पहले उन्होंने जस्टिस हेमा कमेटी रिपोर्ट पर भी कुछ भी कहने से इनकार कर दिया था। इस रिपोर्ट में मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं के साथ हुए अत्याचार को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।

SIT कर रही है मामले की जांच
आंध्र प्रदेश सरकार ने तिरुमाला वेंकटेश्वर मंदिर के लड्डू प्रसाद में घी में मिलावट के आरोपों की जांच के लिए एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) का गठन किया है। गुंटूर रेंज के इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के नेतृत्व में एसआईटी अन्य अनियमितताओं की भी जांच करेगी।

पवन कल्याण और कार्थी
इससे पहले आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने कार्थी को धार्मिक मामलों पर बोलने से पहले सावधानी बरतने की चेतावनी दी थी। जिसके बाद कार्थी ने एक्स पर लिखा था, ‘डियर पवन कल्याण सर, आपके प्रति गहरा सम्मान व्यक्त करते हुए, मैं अनजाने में हुई किसी भी गलतफहमी के लिए माफी मांगता हूं।’

इन फिल्मों में नजर आएंगे रजनीकांत
वर्कफ्रंट की बात करें तो रजनीकांत अगली बार एक्शन ड्रााम मूवी Veetaiyan में नजर आएंगे। इसका निर्देशन TJ Gnanavel करेंगे। इसके अलावा वो लोकेश कनगराज के निर्देशन में बन रही ‘कूली’ में भी धमाल मचाएंगे।

About bheldn

Check Also

रतन टाटा के ल‍िए दिलजीत ने रोक दिया कॉन्सर्ट, बोले- वो जिंदगी बेदाग तरीके से जीकर गए…

भारत के दिग्गज उद्योगपतियों में से एक रतन टाटा के निधन से देशभर में शोक …