भोपाल।
राजधानी के रविंद्र भवन के सामने “स्वर्णकार उद्यान” में 19 अक्टूबर 2024 को स्वर्णकार समाज के आराध्य “महाराज अजमीढ़ देव” जी की जयंती बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाई जाएगी। स्वर्ण कला बोर्ड के अध्यक्ष दुर्गेश सोनी के मुख्य आतिथ्य में मालवीय नगर भोपाल स्थित “शुभ कैफ़े और रेस्टोरेंट” में संपन्न बैठक में यह निर्णय लिया गया। इसके पूर्व आयोजक अजय सोनी एवं उपस्थित सभी युवा साथियों ने मुख्य अतिथि का पुष्प माला द्वारा स्वागत सम्मान किया गया।
महापंचायत के प्रदेश संयोजक धीरज सोनी ने महाराज अजमीढ़ देव जी की जंयती समारोह हेतु संक्षिप्त कार्य योजना बताई। दुर्गेश सोनी ने समारोह की पूर्ण कार्य योजना के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। उन्होंने स्वर्ण कला बोर्ड द्वारा आने वाले समय में किए जाने वाले अविस्मरणीय कार्यों के किए जाने के बारे में भी अवगत कराया साथ ही आयोजन स्थल का निरीक्षण भी किया और महाराज अजमीढ़ देव जी की प्रतिमा पर पुष्प माला चढ़ाई।
बैठक के आयोजक समाजसेवी अजय सोनी द्वारा उपस्थित अतिथियों एवं आगंतुकों का आभार व्यक्त किया एवं रविदास जी के दोहे “जाति-जाति में जाति हैं, जो केतन के पात, रैदास मनुष ना जुड़ सके जब तक जाति न जात।” का उदाहरण देकर बताया कि हम सभी को संगठित रहना है, और आने वाले आयोजन को सफल बनाने हेतु हर संभव सहयोग प्रदान करना है|
बैठक में मनोज सोनी, संजय सोनी, जगमोहन सोनी, राकेश सोनी, राजेश सोनी, आशीष सोनी, सुरेंद्र सोनी, सुशील सोनी, दिनेश कुमार सोनी, सुशील सोनी, नितिन सोनी, जगदीश कुमार सोनी, लोकेश सोनी, बालकृष्ण सोनी, दीपक सोनी, कांता प्रसाद सोनी, भूपेंद्र सोनी, बसंत सोनी, संतोष कुमार सोनी, श्याम कृष्णा सोनी, प्रदीप कुमार सोनी, सुनील कुमार सोनी, राजेंद्र कुमार सोनी, मनोज सोनी, आदित्य सोनी, रोहित सोनी, संजय मालवीय सोनी, नीरज सोनी, सहित स्वर्णकार समाज के कई युवा सदस्य उपस्थित रहे।