राजगढ।
स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत नगर परिषद खुजनेर के नेतृत्व में मधुकुंज स्कूल के सहयोग से विशाल मैराथन का आयोजन किया गया। मैराथन का शुभारंभ मांगलिक भवन से पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष केदार गुप्ता (काका साहब )उपाध्यक्ष बाबूलाल कुशवाह पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष पंकज शर्मा एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी उमेश शर्मा एवं पार्षदगण के द्वारा मैराथन को हरी झंडी दिखा कर किया गया। जिसमें शासकीय मॉडल स्कूल एवं शासकीय संस्कृत स्कूल और शासकीय आईटीआई और शांतिकुंज एकेडमी स्कूल के बच्चों द्वारा नगर में रैली निकाली गई एवं बच्चों ने स्वच्छता का संदेश दिया। विशाल मैराथन का संचालन स्वच्छता के ब्रांड एंबेसडर आनंद शर्मा के द्वारा किया। मैराथन नगर में शिवाजी मार्केट से होते हुए जीरापुर रोड फिर पंडित दीनदयाल चौराह से मांगलिक भवन में समापन हुआ।
समापन में केदार काका एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी उमेश शर्मा एवं पंकज शर्मा द्वारा बच्चों से स्वच्छता के बारे संवाद किया गया और स्वच्छता की शपथ दिलवाई गई। इस कार्यक्रम में थाना खुजनेर के सुरक्षा जवान और चिकित्सा विभाग की टीम का मैराथन में सहयोग रहा। उक्त गतिविधि में राधेश्याम गुप्ता पार्षद मुकेश यादव, पार्षद कमल यादव, पार्षद, दयाराम, नोडल अधिकारी अमित यादव, स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर आनंद शर्मा, नगर परिषद खुजनेर से भूपेंद्र लोहिया, रामबाबू यादव, भगवान सिंह यादव, स्कूलों के प्राचार्य एवं शिक्षक और आधार फाउंडेशन के सदस्य उपस्थित रहे।