नासिक में नाबालिग समेत 3 लोगों ने सड़क पर सफाई कर्मचारी की कर दी हत्या, 2 गिरफ्तार

नासिक,

महाराष्ट्र के नासिक में एक नाबालिग समेत 3 लोगों ने धारदार से सफाई कर्मचारी की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही एक नाबालिग को हिरासत में लिया है.

घटना सरकारवाड़ा पुलिस स्टेशन के पास की है. यहां 1 अक्टूबर को शहर के गंगापुर रोड इलाके में सुबह 21 वर्षीय एक व्यक्ति की हत्या के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया और एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि सफाई कर्मचारी के तौर पर काम करने वाले आकाश उर्फ ​​शिवम संतोष धनवटे काम पर जा रहे थे.

इलाज के दौरान दोपहर में हुई मौत
इसी दौरान अथर्व दाते और चार-पांच अन्य लोगों ने आकाश पर दरांती (धारदार हथियार) से हमला कर दिया. इसके बाद वह जमीन पर गिरे और हमलावर मौके से भाग गए. घायल धनवटे के रिश्तेदार आनन-फानन में उन्हें पहले जिला अस्पताल और बाद में एक निजी अस्पताल ले गए. मगर, इलाज के दौरान दोपहर में उनकी मौत हो गई.

इलाके में बढ़ा दी गई पुलिस सुरक्षा
अधिकारी ने बताया कि जब शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया, तो वहां बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई. इसको देखते हुए इलाके में पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई. पुलिस ने अथर्व अजय दाते (20) और अभय विजय तारे (19) को गिरफ्तार किया और एक नाबालिग को हिरासत में लिया. अधिकारी ने बताया कि आगे की जांच जारी है.

About bheldn

Check Also

मुनेश गुर्जर, ममता चौधरी के बाद इंदिरा हुईं ‘आउट’ , झुंझुनूं में भजनलाल सरकार का एक ओर सियासी खेला

जयपुर: भाजपा राज में कांग्रेस के निर्वाचित जनप्रतिधियों को पदों से हटाने का दांव पेंच …