कानपुर:
कानपुर के ग्रीन पार्क में पहले तीन बारिश के कारण खेल बाधित रहा और दूसरे-तीसरे दिन खेल बिल्कुल भी नहीं हो पाया लेकिन आखिर दो दिन में भारत ने मेहमान टीम को सात विकेट से हराकर दो मैचों की सीरीज को 2-0 से क्लीन स्वीप कर लिया। भारत ने बांग्लादेश को पांचवें और आखिरी दिन दूसरी पारी में 146 रन पर समेटा और फिर 95 रन के लक्ष्य को तीन विकेट पर 98 रन बनाकर हासिल कर लिया। पहली पारी में अर्धशतक जमाने वाले युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने दूसरी पारी में भी शानदार बल्लेबाजी की और 45 गेंदों में 8 चौकों तथा एक सिक्स की मदद से 51 रन बनाए। विराट कोहली 28 रन बनाकर नाबाद लौटे।
सीरीज में शर्मनाक हार के बाद विपक्षी टीम के कप्तान नजमुल हुसैन शंटो के चेहरे की हवाइयां उड़ी हुई थीं। उनके शब्द नहीं निकल रहे थे। बांग्लादेश के कप्तान ने बैटिंग को विलेन बनाते हुए कहा- दोनों टेस्ट मैचों में हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। इन परिस्थितियों में हमें अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी। बता दें कि भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश के 20 विकेट निकालने में सफलता हासिल की।
उन्होंने आगे कहा- अगर आप हमारे बल्लेबाजों को देखें तो हमने 30-40 गेंदें खेलीं और आउट हो गए। उस समय अश्विन और जड्डू ने जिस तरह से बल्लेबाजी की उसने मैच और सीरीज का रिजल्ट पलट दिया। उस साझेदारी की वजह से हम उस मैच में हार गए। मोमिनुल ने जिस तरह से इस पारी में बल्लेबाजी की, वह अच्छी थी, लेकिन काम नहीं बना।
मैच में लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के 3 विकेट गिरे। कप्तान रोहित शर्मा मात्र 8 रन और शुभमन गिल 6 रन बनाकर जल्दी पवेलियन लौटे। लेकिन जायसवाल और विराट ने तीसरे विकेट के लिए मैच विनिंग साझेदारी की। ऋषभ पंत ने विजयी चौका लगाया और भारत को घर पर लगातार 18वीं टेस्ट सीरीज जीत दिलाई।
बांग्लादेश ने बारिश से प्रभावित पहले दिन तीन विकेट पर 107 रन बनाए थे। लेकिन फिर अगले दो दिन खेल नहीं हो पाया। मैच के चौथे दिन भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश को 233 रन पर समेट दिया। भारत ने इसके बाद बेहद तेज गति के साथ टी20 अंदाज में बल्लेबाजी की और 9 विकेट पर 285 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी।