— डेंगू का लार्वा पाए जाने पर स्पाट फाइन की कार्रवाई कर दी गई चेतावनी
भेल भोपाल।
नगर निगम के जोन—14 के तहत वार्ड नंबर—57 के साकेत नगर में कर्मचारियों व मेलरिया टीम का दल बनाकर घरों का सर्वे किया गया। जिन घरों में पानी की टंकियों में, पुराने मटकों में, टायरों में, सकोरों आदि में डेंगू का लार्वा पाया गया स्थल पर कीटनाशक की सहायता से नष्ट किया गया। इसी तरह वार्ड नंबर— 56,57,60 व 61 में कीटनाशक दवाओं का छिडकाव कर सफाई करवाई गई। मुख्य मार्गों में गाजर घास कटवाने, स्प्रे पेटी के माध्यम से स्प्रे करवाया गया।