कानपुर
भारतीय टीम ने कानपुर टेस्ट में बांग्लादेश को हराने की पूरी तैयारी कर ली है। सीरीज के दूसरे टेस्ट के दो दिन का खेल बारिश में धुल गए थे, जबकि चौथे दिन भारत ने टी20 के अंदाज में 34.4 ओवरों में 9 विकेट पर 285 रन ठोकते हुए पारी घोषित कर दी। दिन का खेल खत्म होने से पहले ही उसने 2 विकेट भी चटका लिए। अब आखिरी दिन भारतीय टीम के कप्तान ने अपनी रणनीति को आगे बढ़ाते हुए बांग्लादेश को 146 रनों पर ढेर कर दिया है।
जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा को 3-3 विकेट
इस तरह भारत को जीत के लिए 95 रनों की जरूरत है, जो उसकी बैटिंग देखते हुए बहुत मुश्किल नहीं दिखाई देती। भारत के लिए आखिरी विकेट जसप्रीत बुमराह ने मुशफिकुर रहीम को 37 रनों पर क्लीन बोल्ड करते हुए लिया। इसके साथ ही बांग्लादेश की पारी खत्म हो गई। टीम इंडिया के लिए सबसे अधिक विकेट जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने 3-3 लिए, जबकि एक विकेट आकाश दीप के नाम रहा।
बांग्लादेश ड्रॉ के इरादे से उतरा था, लेकिन…
इससे पहले बांग्लादेश टीम ने 5वें और आखिरी दिन का आगाज 2 विकेट पर 26 रनों के साथ किया। शदमान इस्लाम 7 और मोमिनुल हक बिना खाता खोले मैदान पर थे। उम्मीद के मुताबिक कप्तान रोहित शर्मा ने रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह को विकेट निकालने की जिम्मेदारी दी। शुरुआती दो ओवरों में एक-एक चौका लगा तो दिन के तीसरे ओवर में अश्विन ने बलखाती गेंद पर पहली पारी के शतकवीर मोमिनुल हक को 2 रनों पर चलता किया।
शदमान इस्लाम की संघर्षपूर्ण पारी
शदमान इस्लाम हालांकि एक छोर पर कुछ करारे शॉट जरूर लगाते नजर आए और कप्तान शंतो ने उनका साथ दिया। स्कोर 90 रनों के पार पहुंचा ही था कि रविंद्र जडेजा ने बेहतरीन बलखाती गेंद पर बोल्ड करते हुए कप्तान को पवेलियन भेजा और टीम इंडिया को ड्राइविंग सीट पर बिठा दिया। इसके बाद आकाश दीप ने शदमान इस्लाम को 50 रनों के निजी स्कोर पर यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच आउट करा दिया।
लिट्टन दास को जडेजा ने एक रन पर आउट किया तो रोहित शर्मा का जश्न देखते बन रहा था। शाकिब अल हसन मैदान पर उतरे तो बांग्लादेश को बड़ी उम्मीद रही होगी, लेकिन रविंद्र जडेजा ने कॉट एंड बोल्ड मारते हुए काम खराब कर दिया। एक छोर पर विकेट धड़ाधड़ गिरते देख मुशफिकुर रहीम ने आक्रामक रुख अख्तियार किया।
फिर यूं गिरे विकेट
इस बीच जसप्रीत बुमराह को कप्तान रोहित ने गेंद पकड़ाई तो उन्होंने मेहदी हसन मिराज का शिकार किया। वह 9 रन बनाकर स्टंप के पीछे ऋषभ पंत के हाथों लपके गए। इस तरह से 8 विकेट गिर गए थे और अब भारत को मैच में जीत दिखाई देने लगी थी। 9वें विकेट के रूप में तैजुल इस्लाम को जसप्रीत बुमराह ने LBW किया। वह बिना खाता खोले आउट हुए।