भारत ने ‘2 दिन’ में जीता दूसरा टेस्ट, बांग्लादेश की अकड़ ढीली, WTC फाइनल का खेल रोमांचक

कानपुर

भारतीय टीम ने कानपुर में बांग्लादेश को घुटनों पर ला दिया। भारतीय टीम को भारत में हराने का सपना देखकर आए कप्तान नजमुल हुसैन शंटो की टीम बुरी तरह चरमरा गई। बारिश की वजह से ढाई दिन से अधिक का खेल खराब हुआ, लेकिन रोहित शर्मा की आक्रामक रणनीति ने टेस्ट को टी20 जैसा रोमांचक बना दिया। भारतीय टीम ने बांग्लादेश को दूसरी पारी में 146 रनों पर ढेर किया तो उसे 95 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे उसने 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। उसके लिए यशस्वी जायसवाल ने 51 रनों की पारी खेली, जबकि विराट कोहली ने नाबाद 29 रन बनाए और पंत नाबाद 4 रन बनाकर लौटे।

आईसीसी विश्व चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में टॉप पर भारत
इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले के लिए क्वालीफाई करने के करीब पहुंच गई है। उसकी यह 11 मैचों में 8वीं जीत है, जबकि वह पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। भारत के इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की होम सीरीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की अवे सीरीज खेलनी है। माना जा रहा है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ वह आसानी से जीत हासिल कर लेगी।

रोहित शर्मा और शुभमन गिल सस्ते में हुए आउट
मैच की बात करें तो लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को शुरुआती झटके लगे। कप्तान रोहित शर्मा आक्रामक रुख अख्तियार करना चाहते थे, लेकिन सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद शुभमन गिल 6 रन पर चलते बने। ये दोनों ही विकेट मेहदी हसन मिराज के खाते में गया। भारत जीत से 3 रन दूर था तो यशस्वी जायसवाल हवा में गेंद खेल बैठे और 45 गेंदों में 8 चोके और एक छक्का के दम पर 51 रन बनाकर आउट हो गए। विराट ने नाबाद 29 और पंत ने नाबाद 4 रन बनाए।

मैच में कुल 173.2 ओवर का खेल, जबकि एक दिन में होते हैं 90 ओवर
बांग्लादेश टीम की पहली पारी: 233-10 (74.2 ओवर)
भारतीय टीम की पहली पारी: 285-9 d (34.4 ओवर)
बांग्लादेश टीम की दूसरी पारी: 146-10 (47 ओवर)
भारतीय टीम की दूसरी पारी: 98-3 (17.2 ओवर)

भारत ने कुछ ही ओवरों में पलट दिया पासा
इससे पहले भारत ने दूसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन लंच तक मेहमान टीम को दूसरी पारी में 146 रन पर समेट दिया। पहली पारी में 52 रन की बढ़त हासिल करने वाले भारत को बांग्लादेश पर जीत दर्ज करने के लिए अब बाकी बचे दो सत्र में 95 रन की दरकार थी। भारत के लिए जडेजा (34 रन पर तीन विकेट), जसप्रीत बुमराह (17 रन पर तीन विकेट) और रविचंद्रन अश्विन (50 रन पर तीन विकेट) ने तीन-तीन विकेट चटकाए जबकि आकाश दीप (20 रन पर एक विकेट) ने एक विकेट हासिल किया।

इस तरह से बांग्लादेश की हालत हुई खराब
बांग्लादेश ने दिन की शुरुआत दो विकेट पर 26 रन से की। पहली पारी में शतक जड़ने वाले मोमिनुल हक (2) को अश्विन ने लेग स्लिप में लोकेश राहुल के हाथों कैच कराके भारत को दिन की पहली सफलता दिलाई। सलामी बल्लेबाज शादमान इस्लाम (101 गेंद पर 50 रन, 10 चौके) ने कप्तान नजमुल हुसैन शंटो (19) के साथ चौथे विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी करके पारी को संभाला।

शंटो के खराब शॉट चयन से यह साझेदारी टूटी जिसके बाद भारत ने नियमित अंतराल पर विकेट चटकाए। जडेजा की गेंद पर रिवर्स स्वीप करने की कोशिश में शंटो पूरी तरह से चूक गए और बोल्ड हो गए। तेज गेंदबाज आकाश ने शादमान को स्लिप में यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच कराके बांग्लादेश को बड़ा झटका दिया।

रविंद्र जडेजा ने किया कमाल
बाएं हाथ के स्पिनर जडेजा ने इसके बाद लिटन दास (1) को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराय और फिर शाकिब अल हसन का कैच अपनी ही गेंद पर लपककर बांग्लादेश के मध्यक्रम की कमर तोड़ दी। शाकिब अपने टेस्ट करियर की संभवत: आखिरी पारी में खाता भी नहीं खोल पाए। बुमराह ने इसके बाद मेहदी हसन मिराज (9) और ताइजुल इस्लाम (0) को आउट कर बांग्लादेश की मुश्किलें और बढ़ा दीं। उन्होंने मुशफिकुर रहीम (37) को बोल्ड करके बांग्लादेश की पारी का अंत किया।

बांग्लादेश की पहली पारी: 74.2 ओवर में 233 रन
भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। ओवरकास्ट कंडीशन थी तो कप्तान रोहित के इस फैसले पर शक करने जैसा कुछ था नहीं। मोमिनुल हक के नाबाद 107 रन को छोड़ दिया जाए तो कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का ढंग से सामना नहीं कर सका। जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट झटके तो मोहम्मद सिराज, रविचंद्रन अश्विन और आकाश दीप ने 2-2 विकेट लिए।

About bheldn

Check Also

बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में छह आरोपियों के नाम आए सामने, तीन गिरफ्तार, तीन अभी भी फरार

मुंबई: मुंबई क्राइम ब्रांच ने एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में तीसरी …