भेल भोपाल।
स्वच्छता पखवाड़ा अभियान पूरे देश में मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र में एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय गौड़ की अध्यक्षता में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान में झाड़ू लगाने का कार्य, कचरा उठाने एवं स्वच्छता से संबंधित सारे कार्य किए गए, यह अभियान गोविंदपुरा मैन गेट से प्रारंभ किया गया।
एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय गौड़, उपाध्यक्ष मदनलाल गुर्जर, सचिव योगेश गोयल, कार्यकारिणी सदस्य पंकज बिंद्रा, रविंद्र शर्मा,अंकुर शर्मा, केएस नंदा, सुरेंद्र मित्तल, उद्योगपति व अन्य गणमान्य लोगों ने इस अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इसके अलावा अध्यक्ष विजय गौड़ के आग्रह पर पार्षद वार्ड-65 शिरोमणि शर्मा, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के कैलाश मानेकर व अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए।