अमेठी,
उत्तर प्रदेश के अमेठी में सीआरपीएफ के एक जवान ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और पुलिस सीआरपीएफ जवान के इस कदम के पीछे के मकसद का पता लगाने की कोशिश कर रही है.
पुलिस ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि मंगलवार को सीआरपीएफ कैंप में सीआरपीएफ के एक जवान ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया कि असम निवासी सुशांत कुमार शील (36) त्रिसुंडी में सीआरपीएफ कैंप में तैनात थे. शाम को उन्होंने अपनी सर्विस राइफल से खुद को सिर में गोली मार ली.
पुलिस मामले में कर रही है जांच
मौके पर मौजूद जवान ने आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. रामगंज के एसएचओ यजेंद्र पटेल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. साथ ही पुलिस इस कदम के पीछे के मकसद का पता लगाने की कोशिश कर रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.