UP : ज्यादातर अपराधी मुख्यमंत्री की बिरादरी के हैं… स्वामी प्रसाद मौर्य की फिर फिसली जुबान

लखनऊ:

उत्तर प्रदेश में पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य लगातार अपने बयानों के चलते चर्चाओं में बने रहते हैं। पूर्व मंत्री ने एक बार फिर यूपी की कानून व्यवस्था को लेकर योगी सरकार को सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया है। इसके साथ ही स्वामी प्रसाद मौर्य ने ज्यादातर अपराधियों को मुख्यमंत्री (योगी आदित्यनाथ) की जाति का बताकर बड़ा और विवादित बयान दे दिया है। पूर्व मंत्री ने कहा कि अपराधी ज्यादातर मुख्यमंत्री के बिरादरी के हैं और मुख्यमंत्री गूंगे, अंधे और बहरे बनकर तमाशा देख रहे हैं। साथ ही कहा कि बीजेपी के लोग दलित, पिछड़े और मुसलमानों को दुश्मन नंबर एक मानते हैं।

दरअसल पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य मंगलवार को फतेहपुर पहुंचे थे। जहां उन्होंने सूबे की कानून व्यवस्था से लेकर अपराधियों की जाति को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ पर जमकर हमला बोला है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि अपराधी ज्यादातर मुख्यमंत्री के बिरादरी के हैं।

आज जितने भी मुख्यमंत्री की बिरादरी के लोग हैं वो खुद को मुख्यमंत्री समझ रहे हैं। यही कारण है कि बेहिचक और बेअन्दाज होकर कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं और मुख्यमंत्री गूंगे, अंधे और बहरे बनकर तमाशा देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की बिरादरी के अपराधी ने चाहे जितना गंभीर अपराध किया हो उसे 7 खून मांफ है।

पूर्व मंत्री ने कहा कि आज सरकार बड़े पैमाने पर जाति-वर्ग के आधार पर काम कर रही है। बीजेपी के लोग दलित, पिछड़े और मुसलमानों को दुश्मन नंबर एक मानते हैं। स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि रोज कहीं ना कहीं रेप, सामूहिक बलात्कार और छेड़छाड़ की घटना हो रही है। इसमें दलित, पिछड़े और मुस्लिम समाज के लोग सबसे ज्यादा शिकार हो रहे हैं। इन तीन समाज के लोगों पर कहर टूट रहा है।

उन्होंने कहा कि योगी राज के शासन में पूरा प्रदेश गुंडाराज की भेंट चढ़ गया है। प्रदेश में कानून नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। गुंडे, माफिया, अपराधी और अराजकतत्व कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं। आज कानून गूंगा, बहरा और अंधा बनकर लोगों के लिए तमाशा का विषय बन गया है।

इसके साथ ही स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा मुख्यमंत्री समेत उनका पूरा शासन-प्रशासन वाहवाही लूटने के लिए हर काम जल्दी-जल्दी करता है। ये लोग यह नहीं देखते की सही मायने में दोषी कौन है। अगर झूठ ही दलित, पिछड़े और मुसलमान समाज के व्यक्ति पर कोई आरोप लगा दें तो सबसे पहले उसकी गिरफ्तारी होगी। उसके खिलाफ बुल्डोजर चलेगा और कार्रवाई होने के बाद उस मामले में जांच होगी

पूर्व मंत्री ने कहा कि जाति, धर्म और पार्टी से ऊपर उठकर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाना चाहिए। क्योंकि अपराधी की कोई जाति नहीं होती है। ना ही अपराधी का कोई धर्म होता है। अपराधी-अपराधी होता है। अपराधी का मानक अपराध होता है। इसलिए अपराध के आधार पर अपराधी को सजा दिलाना चाहिए।

About bheldn

Check Also

यूपी में 9 सीटों पर उपचुनाव लड़ेगी बीजेपी, RLD के खाते में एक सीट!

नई दिल्ली, यूपी में 10 विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर दिल्ली में …