ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बने यशस्वी जायसवाल, दिग्गज सचिन-कोहली या रोहित भी नहीं कर पाए ऐसा

कानपुर

भारतयी टीम के 22 साल के युवा और विस्फोटक ओपनर यशस्वी जायसवाल का बल्ला कानपुर टेस्ट में जमकर बोला। उन्होंने दोनों पारियों में तूफानी अर्धशतक ठोके और भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। जायसवाल ने पहली पारी में 12 चौके और 2 छक्के की मदद से 51 गेंद में 72 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 141 का था। वहीं दूसरी पारी में जायसवाल ने 45 गेंदों में 51 रन की गजब अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 113 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 8 चौके और 1 छक्का भी जड़ा। अपनी इन तूफानी पारियों के दम पर जायसवाल ने एक ऐसा रिकॉर्ड बना डाला है जो आज तक महान सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और रोहित शर्मा भी नहीं कर पाए। वह ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बने।

यशस्वी जायसवाल ने किया कमाल
2011 में भारत के पूर्व दिग्गज ओपनर वीरेंद्र सहवाग पहले भारतीय बने थे जिन्होंने टेस्ट मैच की दोनों पारियों में 50 या उससे ज्यादा का स्कोर 100 के स्ट्राइक रेट से बनाया था। वहीं उनके बाद अब यह कारनामा करने वाले यशस्वी जायसवाल दूसरे भारतीय बने हैं। सहवाग ने वेस्टइंडीड के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में यह कारनामा किया। उन्होंने पहली पारी में 46 गेंद में 55 तो दूसरी पारी में 55 गेंद पर 55 रन बनाए थे।

हालांकि भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैच की टेस्ट सीरीज अब समाप्त हो गई है। रोहित शर्मा एंड कंपनी ने नजमुल हुसैन शांतो की बांग्लादेश टीम की धज्जिां उड़ा दी। भारत ने 2-0 से सीरीज अपने नाम कर बांग्लादेश का सूपड़ा साफ कर दिया। भारत ने पहला टेस्ट 280 रन से जीता जबकि दूसरा टेस्ट 7 विकेट से। इसी के साथ भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है।

दूसरे टेस्ट में तो टीम इंडिया ने ग्रीन पार्क स्टेडियम में गजब का खेल दिखाया। दो दिन (दूसरे और तीसरे) बारिश औ गीले मैदान की वजह से तो खेल ही शुरू नहीं हो पाया था। ऐसा लग रहा था कि मैच ड्रॉ हो जाएगा। लेकिन जब मैच शुरू हुआ तो टीम इंडिया ने गजब का अटैकिंग क्रिकेट खेला और बाजी मार ली। भारत के बल्लेबाजों ने अपने आक्रमक रवैये से सबका दिल जीत लिया।

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल
दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश ने टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 233 रन बनाए थे। इसके जवाब में खेल के चौथे दिन भारत ने तेजी से बल्लेबाजी की और 9 विकेट पर 285 रन बनाकर अपनी पारी को घोषित कर दिया। इससे भारत ने 56 रन की लीड ली। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 26 रन के स्कोर पर भारत ने बांग्लादेश के 2 विकेट गिरा दिए थे। वहीं पांचवें दिन के पहले सेशन में ही बांग्लादेश 146 रन पर सिमट गई और भारत को 95 रन का टारगेट मिला। इस टारगेट को टीम इंडिया ने 7 विकेट रहते 17.2 ओवर में चेज कर लिया।

About bheldn

Check Also

पाकिस्तान टीम से ड्रॉप हुए बाबर आजम, इंग्लैंड के खिलाफ नहीं खेलेंगे टेस्ट सीरीज के आखिरी दो मैच

नई दिल्ली: फॉर्म से जूझ रहे अनुभवी बल्लेबाज बाबर आजम को पाकिस्तान टेस्ट टीम से …