सार्थक विमेंस वेलफेयर सोसाइटी द्वारा गरबा महोत्सव का आयोजन

भोपाल।

प्रीमियर ऑर्किड कॉलोनी पीपूल्स माल के पास गरबा महोत्सव का शुभारंभ माता जी की पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। संतोष मीणा द्वारा विधि—विधान से शुभारंभ करवाया गया। कालोनी की माता—बहनों एवं छोटी—छोटी बच्चियों द्वारा माता के भजनों पर गरबा और डांडिया की भव्य एवं आकर्षित प्रस्तुति दी। साथ ही परी म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों द्वारा शानदार प्रस्तुति दी।

इस अवसर पर भोपाल की महापौर मालती रॉय, डॉली आलोक शर्मा एवं भाजपा नेत्री नीतू शर्मा उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों द्वारा प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन दीपक दुबे द्वारा किया गया। कार्यक्रम की सफलता के लिए सार्थक विमेंस वेलफेयर की अध्यक्षा दीपाली तिवारी द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

अध्यक्षा दीपाली तिवारी ने बताया कि उनकी संस्था द्वारा सेवा समर्पण और सहयोग की भावना के साथ समाज सेवा कार्य के अलावा भारतीय संस्कृति के क्षेत्र में भी साल के लगभग चार कार्यक्रम किए जाते हैं । उनके साथ उनकी टीम की उपाध्यक्ष श्रद्धा दुबे, सचिव प्रिया शर्मा,कोषाध्यक्ष स्वप्निल दुबे, सपना पवार, कीर्ति किरार, प्रेरणा शर्मा, वंदना पांडे, प्रियंका साहू,अंजू चौबे,रुचि कंचन सिंह, रेणु दुबे, रानू शिवहरे, नीतू त्रिपाठी,सचिन नागर, सतीश परोंचे, मुकेश सेन आदि मौजूद रहे।

About bheldn

Check Also

लोकआस्था का महापर्व छठ पूजा उगते हुए सूर्य को उषा अर्घ्य अर्पण किया पारण

भोपाल। महापर्व छठ के चौथे दिन शुक्रवार को सूर्यदेव की आराधना एवं छठ मैया की …