‘राजनीतिक वजन कम न हो’ फिर सुर्खियों में कैलाश विजयवर्गीय, राहुल गांधी के जलेबी वाले बयान पर ली चुटकी

इंदौर:

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी कह जाने वाले इंदौर शहर मोहन कैबिनेट के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बयान सुर्खियों में है। उन्होंने आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि शरीर का वजन कम हो जाए चलेगा, लेकिन राजनैतिक वजन कम नहीं होना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि शरीर का वजन तो कभी भी बढ़ाया जा सकता है।

यह बयान उन्होंने इंदौर में आयोजित एकेडमिक ऑफ इंदौर मैराथन यानि एआईएम की एक कॉन्फ्रेंस में दिया। इस दौरान उन्होंने फरवरी 2025 में होने वाले इंदौर मैराथन के 11वें संस्करण की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस बार भी कोल इंडिया मैराथन का मुख्य प्रायोजक होगा। AIM का आयोजन इंदौर और आसपास के शहरों के नागरिकों को स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति जागरूक करने के लिए किया जा रहा है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर ली चुटकी
वहीं मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी के जलेबी वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि पहले उन्होंने गुजरात में कहा था की इधर से आलू डालो उधर से सोना निकलेगा। उनकी बातों को इतनी गंभीरता से क्यों ले रहे है।

जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में जीत का किया दावा
विजयवर्गीय ने कहा की जलेबी की फैक्ट्री तो मैंने पहली बार ही सुना है। दरअसल, जम्मू कश्मीर और हरियाणा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने एक चुनावी सभा में जलेबी की फैक्ट्री का जिक्र करते हुए कहा कि जलेबी बनाने की फैक्ट्री होनी चाहिए। वहीं विजयवर्गीय ने हरियाणा में सरकार बनाने का दावा करते हुए कहा की हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी।

About bheldn

Check Also

उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर परिसर में बड़ा हादसा, मशीन में फंसा दुपट्टा, महिला की मौत

उज्जैन, मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर में भयंकर हादसा हो गया. एक अधिकारी …