नई दिल्ली
दिल्ली में पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास छोड़ने को लेकर राजनीति तेज हो गई हैं। बीजेपी ने आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल पर बड़ा आरोप लगाया है। दिल्ली बीजेपी प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने दावा किया है कि केजरीवाल ने अभी तक मुख्यमंत्री आवास को खाली नहीं किया है। सचदेवा ने कहा कि सुनीता केजरीवाल ने कैमरे के सामने ऐसे अधिकारी को घर की चाबी सौंपी जो उसके लिए अधिकृत नहीं थे। बाद में ये चाबी वापस ले ली गई।
‘सीएम आवास पर केजरीवाल का कब्जा’
दिल्ली बीजेपी प्रमुख ने कहा, अरविंद केजरीवाल के भ्रष्टाचार का प्रतीक शीशमहल कभी खाली किया ही नहीं गया, उस दिन जो शीशमहल से हाथ पकड़ के अरविंद केजरीवाल अपने परिवार के साथ निकल रहे थे, वो नौटंकी हम सबने देखी लेकिन सरकारी नियमों के तहत शीशमहल वाला जो उनका आवास है वह खाली नहीं किया गया, उस पर आजतक केजरीवाल का कब्जा है।
सचदेवा ने केजरीवाल को दी चुनौती
सचदेवा ने दावा करते हुए कहा, “मैं पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चुनौती देता हूं कि यदि उनके पास कुछ छुपाने को नहीं है तो शीशमहल बंगले की कस्टडी लोक निर्माण सचिव को सौंपे। दिल्ली की जनता स्तब्ध है कि यह चाबी देने और वापस लेने का घोटाला अरविंद केजरीवाल ने क्यों किया, आखिर ऐसा क्या छुपा है उसे शीशमहल बंगले मे जो वह उसकी कस्टडी लोक निर्माण विभाग को वापस सौंपने से पीछे भाग रहे हैं?”
सीएम आतिशी पर भी लगाया आरोप
उन्होंने आगे कहा, ‘मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना आखिर इस शीशमहल का कौन सा सच छुपाना चाहती हैं जो वह मात्र एक दिन बाद ही बंगले का कब्जा लेने को उत्सुक हो गईं? लोक निर्माण विभाग को 6 फ्लैग स्टाफ के शीशमहल बंगले की कस्टडी पुलिस की मदद से तुरंत लेकर उसकी विडियोग्राफी करवानी चाहिए।’