पहले तूफानी तेजी… फिर अचानक बिखरा शेयर बाजार, Reliance समेत ये 10 शेयर धराशायी

नई दिल्ली,

भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को जोरदार शुरुआत हुई, लेकिन मार्केट क्लोज होते-होते ये तेजी अचानक गिरावट में तब्दील हो गई. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 600 अंक से ज्यादा उछलने के बाद आखिरी कारोबारी घंटे में भरभराकर टूट गया और 167 अंकों की गिरावट के साथ क्लोज हुआ. दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) भी 31 अंक टूटकर बंद हुआ. इस बीच मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस (Reliance) समेत कई कंपनियों के शेयर धराशायी नजर आए.

सेंसेक्स 670 अंक उछला, फिर हो गया धड़ाम
सबसे पहले बात करते हैं बुधवार को शेयर बाजार की बदली-बदली चाल के बारे में, तो बता दें कि BSE Sensex अपने पिछले बंद 81,634.81 की तुलना में बढ़त के साथ 81,954.58 के लेवल पर ओपन हुआ था और सुबह 10 बजे के आस-पास जैसे ही RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ने रेपो रेट (Repo Rate) को स्थिर रखने का फैसला सुनाया, बाजार पर भी इसका असर दिखा और Sensex ने रफ्तार पकड़ ली और 670 अंक तक की तेजी के साथ 82,319 के लेवल पर पहुंचकर कारोबार कर रहा था. लेकिन ये तेजी आखिरी कारोबारी घंटे में खत्म हो गई और अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स 167.71 अंक टूटकर 81,467.10 के लेवल पर क्लोज हुआ.

निफ्टी की तेजी पर भी लग गई लगाम
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी इंडेक्स भी अचानक ग्रीन जोन से रेड जोन में पहुंच गया और गिरावट के साथ बंद हुआ. NSE Nifty ने अपने पिछले बंद 25,013 की तुलना में तेजी लेते हुए 25,065 के लेवल पर ओपन हुआ था. इसके बाद जैसे ही आरबीआई के फैसलों के बाद सेंसेक्स ने रफ्तार पकड़ी तो Nifty-50 भी भागने लगा और खबर लिखे जाने तक 215 अंक या 0.84% की तेजी के साथ 25,227 के लेवल पर जा पहुंचा, लेकिन कारोबार के अंत में ये 31.20 अंक की गिरावट लेते हुए 24,981.95 के लेवल पर क्लोज हुआ.

इन 10 शेयरों का गिरावट में अहम रोल
अगर शेयर बाजार में आई गिरावट में अहम रोल निभाने वाले बड़ी कंपनियों के शेयरों की बात करें, तो लार्जकैप कैटेगरी में शामिल ITC Share 3.17% की गिरावट लेकर 491.80 रुपये पर बंद हुआ. वहीं Nestle India Share 2.21% फिसला और 2516.70 रुपये पर क्लोज हुआ. इसके साथ ही Hindustan Unilever (HUL Share) 1.68%, तो Reliance Share 1.64 फीसदी गिरकर 2750.10 रुपये पर बंद हुआ. इसके अलावा IndusInd Bank Share भी करीब डेढ़ फीसदी तक फिसल गया.

इसके अलावा मिडकैप कंपनियों में शामिल MahaBank Share 3.89%, Bharti Hexacom Share 2.86% और Tata Communication Share 2.74% तक फिसलकर बंद हुआ. स्मालकैप कंपनियों में शामिल Seqent Share 3.79% और Harion Pipe Share 3.64% तक टूट गया.

About bheldn

Check Also

अडानी को शाम होते-होते दूसरा बड़ा झटका, केन्या में कई प्रोजेक्‍ट रद्द, रिश्‍वतखोरी के आरोपों का असर

नई दिल्‍ली केन्या के राष्ट्रपति विलियम रुटो ने गुरुवार को बड़ा ऐलान किया। उन्होंने अपने …