बाबा सिद्दीकी की हत्या के पीछे सुपारी किलिंग का शक, CM शिंदे बोले- आरोपी UP-हरियाणा के

नई दिल्ली

मुंबई में शनिवार देर रात एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बांद्रा ईस्ट में उन पर कई राउंड फायरिंग की गई. जिसमें उनके सीने और पेट में गोली लगीं. उन्हें गंभीर हालत में लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हमले के समय वह अपने बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर गए हुए थे. पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 2 लोगों को हिरासत में लिया है.

बाबा सिद्दीकी बांद्रा पश्चिम से तीन बार विधायक रह चुके हैं. साथ ही वह महाराष्ट्र में राज्य मंत्री भी रहे हैं. वे महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी के मुंबई डिवीजन के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. उन्होंने राजनीति की शुरुआत एक छात्र नेता के रूप में की थी. पहली बार बीएमसी में कॉरपोरेटर चुने गए थे. साल 1999, 2004 और 2009 में बांद्रा वेस्ट से विधानसभा का चुनाव जीत चुके हैं. साल 2014 के विधानसभा चुनाव में उनको हार का सामना करना पड़ा था.

यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना, दो गिरफ्तार, तीसरे की तलाश जारी: एकनाथ शिंदे
बाबा सिद्दीकी पर फायरिंग के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, ‘यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और मैंने डॉक्टरों और पुलिस से बात की है. दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, आरोपी यूपी और हरियाणा के हैं. तीसरा आरोपी फरार है. हमने मुंबई पुलिस को निर्देश दिए हैं कि कानून-व्यवस्था को अपने हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए…मुझे यकीन है कि मुंबई पुलिस जल्द ही तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी…आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी…’

इस कायरतापूर्ण और जघन्य अपराध की कड़ी निंदा की जानी चाहिए: प्रफुल्ल पटेल
प्रफुल्ल पटेल ने कहा, ‘वरिष्ठ एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी जी के निधन के बारे में जानकर गहरा सदमा लगा और दुख हुआ. इस कायरतापूर्ण और जघन्य अपराध की कड़ी निंदा की जानी चाहिए और इसके लिए जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाना चाहिए. इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके परिवार के साथ हैं. उनकी आत्मा को शांति मिले.’

बाबा सिद्दीकी की हत्या चिंता का विषय, बहुत बड़ी साजिश: भाजपा नेता किरीट सोमैया
भाजपा नेता किरीट सोमैया ने कहा, ‘बाबा सिद्दीकी की हत्या चिंता का विषय है. सरकार को एक विशेष टीम बनाकर इसकी जांच करानी चाहिए. यह एक बहुत बड़ी साजिश लगती है. सख्त कार्रवाई होनी चाहिए…’

भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने संवेदनाएं व्यक्त की
भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने ट्वीट किया, ‘एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की दुखद हत्या के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ. ईश्वर उनके परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति दे. मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके साथ हैं.’

मुंबई कांग्रेस ने जताया दुख
मुंबई कांग्रेस ने ट्वीट किया, ‘बाबा सिद्दीकी जी के निधन से मुंबई कांग्रेस को गहरा दुख हुआ है. लोगों के प्रति उनकी अथक सेवा और समुदाय के प्रति उनके समर्पण को हमेशा याद रखा जाएगा. इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके परिवार और प्रियजनों के साथ हैं. उनकी आत्मा को शांति मिले.’

सुपारी किलिंग के एंगल से जांच कर रही पुलिस
पुलिस मामले में सुपारी किलिंग के एंगल से भी जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा.

आरोपियों पर होगी सख्त कार्रवाई: सीएम शिंदे
सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. तीनों आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और एक अभी भी फरार है. कोई भी कानून व्यवस्था को अपने हाथ में नहीं ले सकता. मुंबई पुलिस को निर्देश दिए गए हैं.

 

About bheldn

Check Also

कोटा में एंटी हैंगिंग डिवाइस भी फेल! 16 साल के JEE एस्पिरेंट ने किया सुसाइड, कुछ महीने पहले ही आया था

कोटा, कोचिंग नगरी कोटा से फिर आई दुखद खबर, एक और कोचिंग छात्र ने फांसी …