गुजरात में बड़े ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़, 5000 करोड़ रुपये का कोकीन बरामद

नई दिल्ली,

गुजरात में एक और बड़े ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने 500 किलोग्राम कोकीन बरामद की है जिसकी कीमत 5,000 करोड़ रुपये बताई जा रही है.बता दें कि दिल्ली पुलिस और गुजरात पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में 5000 करोड़ की कोकीन बरामद की है. गुजरात के अंकेश्वर में अवकर ड्रग लिमिटेड कंपनी से ये 518 किलोग्राम कोकीन जब्त की गई है.

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हाल ही में दिल्ली से 700 किलोग्राम से ज्यादा कोकीन बरामद की थी. जांच के दौरान पता चला कि बरामद ड्रग्स फार्मा सॉल्यूशन सर्विसेज नाम की कंपनी की थीं और यह अवकार दुर्ग्स लिमिटेड कंपनी से आई थीं.इस मामले में अब तक कुल 1289 किलो कोकीन और 40 किलो हाइड्रोपोनिक थाईलैंड मारिजुआना बरामद हुआ है, जिसकी कुल कीमत 13000 करोड़ है.

 

About bheldn

Check Also

‘आरएसएस की कठपुतली केजरीवाल’ एक आंदोलन से कैसे बन गए दिल्ली की सत्ता के सरताज

नई दिल्ली ‘2011 में भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन जब शुरू हुआ तो सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे …