यूपी में 9 सीटों पर उपचुनाव लड़ेगी बीजेपी, RLD के खाते में एक सीट!

नई दिल्ली,

यूपी में 10 विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर दिल्ली में चल रही यूपी बीजेपी की बैठक खत्म हो गई है. सूत्रों ने बताया कि इन 10 सीटों में से 9 पर बीजेपी और एक सीट मीरपुर से RLD चुनाव लड़ेगी.सूत्रों का कहना है कि 9 सीटों पर भाजपा अपने उम्मीदवार उतारेगी जिसमें लगभग आधा दर्जन नए चेहरे हो सकते हैं. 20 अक्टूबर तक भाजपा अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर सकती है.तो वहीं, संजय निषाद को मनाने की जिम्मेदारी पार्टी के बड़े नेताओं को दी गई है.

बताया जा रहा है कि संजय निषाद मझवा की सीट मांग रहे थे, लेकिन बीजेपी ने आरएलडी को एक सीट के अलावा अन्य किसी भी साझादारे को सीट नहीं दी है और संजय निषाद को मनाने की जिम्मेदारी पार्टी के बड़े नेताओं को सौंपी गई है.

इन सीटों पर होना है उपचुनाव
बता दें कि उत्तर प्रदेश की करहल, मिल्कीपुर, कटेहरी, कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर, मीरापुर, फूलपुर, मंझवा और सीसामऊ पर उपचुनाव होना है. इन सीटों में 5 समाजवादी पार्टी के पास थी तो RLD-निषाद पार्टी की एक-एक सीटें है, जबकि BJP की 3 सीटें हैं. लेकिन लोकसभा चुनाव में जिस तरह से समाजवादी पार्टी ने BJP को चौंकाया उसे देखते हुए ये उपचुनाव योगी आदित्यनाथ के लिए अग्निपरीक्षा माने जा रहे हैं.

About bheldn

Check Also

‘ये हमारी मर्जी, किसके नाम पर वोट मांगें’, रैली में पीएम का फोटो न लगाने पर बोले नवाब मलिक

मुंबई, महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, सूबे का सियासी …