हिमाचल प्रदेश ने रणजी में रच डाला इतिहास, ऐसा करने वाली बनी सिर्फ दूसरी टीम

धर्मशाला:

शनिवार को धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में उत्तराखंड के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान हिमाचल प्रदेश ने केवल दूसरी बार एक पारी में शीर्ष चार बल्लेबाजों के शतक बनाने का कारनामा किया। शुभम अरोड़ा (118), प्रशांत चोपड़ा (171), अंकित कल्सी (205 नाबाद) और एकांत सिंह (101) ने हिमाचल के लिए शतक बनाए।

यह उपलब्धि इससे पहले गोवा द्वारा 2019 में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ हासिल की गई थी, जब सुमीरन अमोनकर (160), वैभव गोवकर (160), स्मित पटेल (137 नाबाद) और अमित वर्मा (122 नाबाद) ने शतक बनाए थे। गोवा ने 589 रन पर दो विकेट खोकर घोषित किया था। कुल मिलाकर, यह केवल 14वां ऐसा मौका है जब शीर्ष चार बल्लेबाजों ने प्रथम श्रेणी मैच में शतक बनाए हों।

अंकित कल्सी ने ठोका दोहरा शतक
शुक्रवार यानी 11 अक्टूबर से हिमाचल प्रदेश और उत्तारखंड के बीच रणजी ट्रॉफी का मैच घर्मशाला में खेला जा रहा है। उत्तराखंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था, जोकि काफी गलत साबित हुआ। हिमाचल प्रदेश ने 3 विकेट पर 663 रन का स्कोर खड़ा कर दिया और अपनी पारी को घोषित कर दिया।

अंकित कल्सी ने टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने दोहरा शतक ठोक डाला। कल्सी ने 75 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 270 गेंदों में 205 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 20 चौके जड़े। हिमाचल के शुरुआती 4 बल्लेबाजों ने शतक ठोका जबकि इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे मयंक डागर ने भी नाबाद 56 रन की पारी खेली।

418 रन से पीछे उत्तराखंड
663 रन के जवाब में उत्तराखंड ने अब तक खेले गए 77 ओवर में 4 विकेट पर 245 रन बना लिए है। अवनीश सुधा ने अब तक टीम के लिए सबसे ज्यादा 96 रन बनाए हैं। हिमाचल प्रदेश के लिए अब तक वैभव अरोड़ा, अर्पित गुलेरिया, मयंक डागर और मुकुल नेगी ने 1-1 विकेट लिया।

About bheldn

Check Also

15 बाउंड्री के साथ श्रेयस अय्यर ने ठोकी तूफानी सेंचुरी, कर्नाटक के गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां

अहमदाबाद: घरेलू क्रिकेट में लिमिटेड ओवरों के टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी का रोमांच शुरू हो …