भारत ने विराट कोहली को… बाबर आजम के सपोर्ट में उतरे फखर जमान, पीसीबी को जमकर सुनाया

नई दिल्ली

बाबर आजम को पाकिस्तान की टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया है। खराब फॉर्म से जूझ रहे बाबर इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए घोषित पाकिस्तानी टीम का हिस्सा नहीं हैं। तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह को भी मुल्तान और रावलपिंडी टेस्ट के लिए टीम से बाहर रखा गया है। इसके बाद पाकिस्तान के विस्फोटक ओपनर फखर जमान बाबर के सपोर्ट में उतर आए हैं।

फखर जमान ने क्या लिया?
बाएं हाथ के बल्लेबाज फखर जमान ने भारत का उदाहरण देते हुए कहा कि विराट कोहली जब 2020 से 2023 के बीच खराब दौर से गुजर रहे थे, तब भारत ने उनका साथ दिया था। उन्होंने चेतावनी दी कि PCB के इस फैसले से टीम में गलत संदेश जा सकता है। फखर का यह पोस्ट पाकिस्तान की टीम की घोषणा से पहले ही आ गया था।

फखर ने X पर पोस्ट किया, ‘बाबर आजम को बाहर करने की बातें सुनकर चिंता होती है। भारत ने विराट कोहली को 2020 से 2023 के बीच उनके खराब दौर में नहीं छोड़ा, जब उनका औसत 19.33, 28.21 और 26.50 था। अगर हम अपने बेस्ट बल्लेबाज, जिसके बारे में कहा जा सकता है कि वह पाकिस्तान के अब तक के बेस्ट बल्लेबाज हैं। उसको बाहर करने पर विचार कर रहे हैं, तो इससे पूरी टीम में बहुत ही नकारात्मक संदेश जा सकता है। अभी भी घबराहट में फैसले लेने से बचने का समय है। हमें अपने प्रमुख खिलाड़ियों को कमजोर करने के बजाय उनका मनोबल बढ़ाने पर ध्यान देना चाहिए।’

नई चयन समिति ने लिया फैसला
पहले टेस्ट में पारी की हार के बाद पाकिस्तान की चयन समिति में फेरबदल हुआ। इसका असर टीम चयन पर भी देखने को मिला है। नई चयन समिति में असद शफीक, हसन चीमा के साथ आलिम डार, आकिब जावेद और अजहर अली को शामिल किया गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की एक विज्ञप्ति में आकिब जावेद ने कहा, ‘हमने बाबर आजम और कुछ अन्य खिलाड़ियों को आराम देने का फैसला किया है।’ आजम अपनी पिछली 18 टेस्ट पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं बना पाए हैं।

About bheldn

Check Also

राष्ट्रगान शुरू होते ही बंद, भारत का अपमान सह नहीं पाए खिलाड़ी फिर किया कुछ ऐसा

तारीख 11 नवंबर 2025। जगह डरबन का किंग्समिड मैदान। आमने-सामने भारत और साउथ अफ्रीका की …