MP: बहन पर बुरी नजर रखने वाले का फिल्मी अंदाज में कत्ल, पुलिस की इस ट्रिक से फंसा आरोपी

जबलपुर ,

मध्य प्रदेश के जबलपुर से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां फिल्मी अंदाज में एक युवक की हत्या कर दी गई. लाश मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि बहन पर गलत नजर रखने के आरोप में भाई ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया.

बताया जा रहा है कि आरोपी ने पहले युवक से दोस्ती की फिर उसे मौत के घाट उतारा. यह घटना जिले की कटंगी थाना क्षेत्र की है. थुहा पड़रिया गांव के रहने वाले आनंद सिंह ने अरुण लोधी नाम के युवक को 9 अक्टूबर को मौत के घाट उतारा. फिर शव को गांव के ही तालाब में फेंक कर फरार हो गया. उस पर किसी का शक ना जाए तो आरोपी मृतक के परिजनों के साथ उसे ढूंढने की कोशिश करने लगा था.

युवक की हत्या के बाद शव को तलाब में फेंका
दरअसल 9 अक्टूबर की रात अरुण अचानक गायब हो गया था. जिसके बाद परिजनों ने कटंगी थाना क्षेत्र में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस लगातार अरुण की तलाश में जुटी रही. इस बीच आरोपी आनंद भी परिजनों और पुलिस के साथ अरुण की तलाश में जुटा रहा. इसी बीच तालाब से ग्रामीणों को बदबू आने लगी तो पुलिस ने खोजबीन शुरू की और तालाब में ही अरुण का शव मिला. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि मृतक के सिर पर पहले वार किया गया है फिर उसे तालाब में फेंक दिया.

इस अंधे हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में पुलिस लगातार पूछताछ कर रही थी इसी दौरान पुलिस को जानकारी मिली की घटना की रात को मृतक अरुण के साथ आनंद भी था.कॉल डिटेल से सामने आया कि आनंद ने ही अरुण को फोन करके तालाब के पास बुलाया था जो और इस दौरान मौका पाकर अरुण पर हमला कर दिया और उसे तालाब में फेंक दिया. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की गई.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
आरोपी आनंद ने पुलिस को बताया कि मृतक अरुण उसकी बहन पर गलत नजर रख रहा था और वो अपने दोस्तों से कहता था कि उसकी बहन को हर हाल अपनी गर्लफ्रेंड बनाकर ही रहेगा. इस बात की जानकारी जैसे ही उसे लगी तो उसने अरुण की हत्या करने का मन बना लिया. पहले उसने अरुण के साथ दोस्ती की और मौका पाकर उसे मौत की घाट उतार दिया. एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

About bheldn

Check Also

MP: दिनदहाड़े 22 वर्षीय युवती का अपहरण, सगाई टूटने के बाद पूर्व मंगेतर ने दिया वारदात को अंजाम

भोपाल, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में दिनदहाड़े 22 वर्षीय युवती का अपहरण होने का …