भोपाल।
विविध कला विकास समिति रामलीला में रावण दहन के पश्चात भगवान राम जब अयोध्या लौटे तो प्रजा ने जश्न मनाया और भगवान राम का राज्याभिषेक किया गया। रामजी का किरदार (लोकेश मौर्य), लक्ष्मण जी (सोहम पाटिल), सीता जी(काजल ठाकुर), भरत (अभय सक्सेना), हनुमान जी (योगेश सराठे) मुख्य भूमिका में रहे।श्री मनोज गुप्ता जी व्यवसायी,श्री रमन तिवारी जी प्रमुख अवधपुरी क्षेत्र जनकल्याण महासमिति ,आचार्य श्री शैलेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी कथा वाचक ,आशीष गुप्ता जी आदि अतिथियों के अतिरिक्त समिति सदस्यों ने भगवान राम का तिलक किया। राज्याभिषेक के पश्चात छोटे छोटे बच्चों (5 वर्ष से 12 वर्ष) हेतु फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमे 32 बच्चो ने भाग लिया, नन्हे नन्हे बच्चों ने विविध वेशभूषा धारण कर विविध प्रतिरुपो की प्रभावी प्रस्तुति दी। निर्णायक मंडल भी नन्हे नन्हे बालक,बालिको की प्रस्तुति देखकर मंत्रमुग्ध हो गए। निर्णायक श्रीमती डॉली द्विवेदी,प्रख्यात गायक,वादक,नृत्य निर्देशक एवम श्री गजानन संगीत विद्यालय सोनागिरी ,जेमिनी संगीत विद्यालय कोहेफिजा संचालक एवम श्रीमती दामिनी गौतम प्रिंसीपाल टैलेंट इंडिया एकेडमी संपदा भोपाल ने इस प्रतियोगिता के प्रतिभागियो का मूल्यांकन किया।सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए बच्चो की प्रभावी प्रस्तुतियों पर अंक प्रदान करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। प्रतियोगिता में प्रथम पुरुस्कार विभूति बरखानियां, अन्वी चौरसिया (द्वितीय पुरुस्कार), आरोही सिंह (तृतीय पुरूस्कार) मान्या सेन, तान्या सेन, स्वास्तिक यावले को क्रमश: सांत्वना पुरस्कार दिया गया । सभी बच्चों का दर्शकों ने तालिया बजाकर उत्साह वर्धन किया, श्रीमती डॉली द्विवेदी जी एवं श्रीमती दामिनी गौतम का स्वागत वरिष्ट उपाध्क्ष श्री श्याम सुंदर जी ,पूर्व महासचिव श्री शिवप्रसाद साहू, एवम वर्तमान महासचिव श्री आर एस अरोरा ने किया।फेंसीड्रेस प्रतियोगिता ,उपाध्यक्ष एवम संयोजक श्री सुरेश सोनपुरे, योगेश सराठे के दिशा निर्देशन में सार्थक ,सफल रही।विशेष सहयोगी श्री अभय सक्सेना, श्री संतोष सेन, श्री आशीष पवार ,हिम्मत पाटिल , पी सी राठौर थे।अंत में प्रतियोगिता संयोजक सुरेश सोनपुरे ने निर्णायक मंडल ,प्रतिभागियों और सहयोग करने वाले सभी कलाकारों ,उपस्थित जन समुदाय का आभार प्रकट किया।