खेल विभाग करेगा बीएचईएल स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स का संचालन, खेल मंत्री ने दिए प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश

भोपाल।

भोपाल के (भेल) स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को मध्यप्रदेश का खेल विभाग टेकओवर करेगा। यह 175 एकड़ में फैला है। सोमवार को खेल मंत्री विश्वास सारंग कॉम्प्लेक्स में पहुंचे और निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि ये स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स खेल विभाग के अंतर्गत आ जाए, इसलिए प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजेंगे। फिर इसे संवारा जाएगा।

मंत्री सारंग ने बताया- इस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 33 एकड़ में गोल्फ के साथ एथलेटिक्स, क्रिकेट, टेनिस, बैडमिंटन के भी ग्राउंड भी है। इतने ब?े और बीच में यह खिला?ियों के लिए उपयोगी है। उन्हें गोल्फ, क्रिकेट समेत अन्य खेलों की प्रैक्टिस करने में सुविधा होगी। शहर के हजारों खिला?ियों को यह सौगात मिलेगी। इसलिए खेल विभाग प्रस्ताव बनाकर केंद्र सरकार को भेज रहा है।

देख-रेख की कमी, फायदा नहीं मिल रहा
अभी यह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स भेल के अधीन है, लेकिन देखरेख के आभाव में इसका फायदा खिला?ियों को नहीं मिल पा रहा है। मंत्री सारंग ने कहा, यदि यह मप्र खेल विभाग के अधीन आ जाएगा तो इसका जीर्णोंद्धार कर सकेंगे। ताकि, युवाओं का भविष्य निखर सके।

कलेक्टर, खेल विभाग के अधिकारी मौजूद रहे
मंत्री सारंग ने पूरे कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण किया। उनके साथ कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह समेत खेल विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। मंत्री सारंग ने अफसरों को जल्द प्रस्ताव बनाने और फिर केंद्र सरकार को भेजने के निर्देश दिए।

About bheldn

Check Also

लोकआस्था का महापर्व छठ पूजा उगते हुए सूर्य को उषा अर्घ्य अर्पण किया पारण

भोपाल। महापर्व छठ के चौथे दिन शुक्रवार को सूर्यदेव की आराधना एवं छठ मैया की …