मिठाई के ऑर्डर को लेकर MP हाईकोर्ट के पूर्व जज के खाते से 1 लाख पार

इंदौर ,

ऑनलाइन ऑर्डर कर मंगाई गई मिठाई से जुड़ी शिकायत करना मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के पूर्व जस्टिस को भारी पड़ गया. साइबर ठग गिरोह ने पूर्व जस्टिस को जाल में फंसाया और उनके बैंक खाते से एक लाख रुपये उड़ा लिए. अब पुलिस ने मामले की जांच में जुटी है.

मध्य प्रदेश के इंदौर शहर का यह मामला है. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया ने बताया कि हाई कोर्ट के एक पूर्व हाई कोर्ट ने फूड डिलीवरी करने वाले एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर किए अपने ऑर्डर के बारे में शिकायत के लिए गूगल पर उसके कस्टमर केयर सेंटर का नंबर तलाशा, लेकिन उन्हें जो नंबर मिला, वह दरअसल साइबर ठग गिरोह का था.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरोह के सदस्यों ने खुद को इस मंच के कर्मचारी बताकर पूर्व जस्टिस को एक लिंक भेजा जिस पर क्लिक करते ही उनके मोबाइल फोन में एक स्क्रीन शेयरिंग ऐप डाउनलोड हो गया. उन्होंने बताया कि इस ऐप की मदद से वन टाइम पासवर्ड (OTP) हासिल करके ठग गिरोह ने पूर्व जस्टिस के बैंक खाते से एक लाख रुपये उड़ा दिए।

सूत्रों ने बताया कि पूर्व जस्टिस ने ऑनलाइन मंच के जरिये मिठाई के दो डिब्बे मंगाए थे, लेकिन उन्हें एक ही डिब्बा मिला और इस गड़बड़ी के बारे में वह मंच के कस्टमर केयर सेंटर को शिकायत करना चाह रहे थे. सूत्रों के मुताबिक, ठगों ने खुद को इस मंच का कर्मचारी बताकर पूर्व जस्टिस को उनके ऑर्डर की पूरी रकम लौटाने का झांसा दिया और उन्हें जाल में फंसाया.

 

About bheldn

Check Also

कब्र खोदकर निकाला गया जुड़वा बच्चों का शव, पानी की टंकी में डूबने से हुई थी मौत, पिता की बात पर पुलिस को शक!

रतलाम जिले के मदीना कॉलोनी में उस समय हड़कंप मच गया जब लोगों को पता …