जबलपुर
पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर स्थित कोचिंग डिपो में सोमवार को भीषण आग लग गई। इस घटना में एक रेलवे कोच पूरी तरह जलकर खाक हो गया। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन माना जा रहा है कि कोच के नीचे वेल्डिंग कार्य के दौरान शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी।
आग लगते ही कुछ ही मिनटों में पूरे कोच में आग फैल गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के इलाके में धुआं छा गया। आग लगने के कारण वहां रखी 10 से 12 बैटरियों में विस्फोट हुआ जिससे तेज धमाकों की आवाजें भी सुनाई देने लगीं। जिससे लोगों में दहशत फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि आग की लपटें इतनी तेज थीं कि दमकल कर्मियों को आग बुझाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। हालांकि, तब तक काफी नुकसान हो चुका था।
रेलवे अधिकारियों ने शुरू की जांच
रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। एक जांच समिति का गठन किया गया है जो इस घटना के कारणों का पता लगाएगी। खुशी की बात यह है कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हालांकि, एक रेलवे कोच पूरी तरह जल गया है जिससे रेलवे को काफी नुकसान हुआ है। बता दें कि मध्य प्रदेश में आए दिन ट्रेन हादसे होते रहते हैं।