बीएचईएल झांसी इकाई को 63 करोड रुपये पूंजी निवेश की मिली मंजूरी

झांसी।

बीएचईएल के शीर्ष प्रबंधन ने झांसी इकाई में विभिन्न कार्य योजनाओं हेतु 63 करोड रुपये पूंजी निवेश की मंजूरी दी है। इसके तहत देश में उच्च रेटिंग पावर ट्रांसफार्मर की मांग को पूरा करने के लिये झांसी इकाई में 400 केवी क्लास पावर ट्रांसफार्मर बनाने हेतु 47.57 करोड रुपये निवेश की मंजूरी मिली है, जिसमें लगभग 33 करोड की मशीनें खरीदनें तथा 14 करोड से सिविल एवं इलेक्ट्रिकल कार्य हेतु निवेश की योजना है। बीएचईएल झांसी संयंत्र मूल रूप से 132 केवी से 220 केवी क्लास के पावर ट्रांसफार्मर के विनिर्माण के लिए स्थापित किया गया था। इस पूंजी निवेश के पश्चात बीएचईएल झांसी 400 केवी क्लास तक पावर ट्रांसफार्मर बनाने मे सक्षम होगा एवं इकाई की पावर ट्रांसफार्मर की संस्थापित क्षमता 15000 एमवीए से बढकर 19000 एमवीए हो जायेगी।

भारतीय रेलवे के वंदेभारत ट्रेन सेट की बोगी विनिर्माण एवं परीक्षण के लिये 6.60 करोड
रुपये निवेश की योजना है, जिसके अंतर्गत 3.85 करोड की मशीनें खरीदनें तथा 2.75 करोड से सिविल एवं इलेक्ट्रिकल कार्य कराये जायेंगे। इसके अलावा फ्रेट लोको ट्रांसफार्मर हेतु एल्युमीनियम ट्रांसफार्मर टैंकों के इन-हाउस विनिर्माण के लिए नई मशीनें लगाने हेतु 8.87 करोड रुपये निवेश की योजना है। यह पूंजी निवेश निकट भविष्य में बीएचईएल, झांसी इकाई को नई गति प्रदान करेगा तथा देश के विकास मे सहायक सिद्ध होगा।

About bheldn

Check Also

मिसरोद से आईएसबीटी तक सीसी सर्विस रोड बनेगी, जेके रोड का निर्माण दिसम्बर अंत तक होगा पूरा

— सड़कों के निर्माण की प्रगति का स्वयं निरीक्षण करेंगी राज्य मंत्री श्रीमती गौर भोपाल। …