इंदौर,
मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में तिलक नगर क्षेत्र के पुलिस कर्मियों द्वारा एक व्यक्ति से अवैध हथियार के मामले में डरा धमकाकर 27 लाख रुपया लेने का मामला सामने आया है. एक साल पुराने इस पूरे मामले में DCP ने बताया की जांच रिपोर्ट आ गई है. ये जांच एक IPS की तरफ से की गई है.
जानकारी के मुताबिक एक युवक ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी कि थाने और एसीपी कार्यालय पर पदस्थ कुछ पुलिस कर्मियों द्वारा अवैध हथियार के मामले में डराकर उससे 27 लाख रुपए मांगे गए. साथ ही युवक ने यह भी आरोप लगाया था कि पुलिसकर्मियों की तरफ से उसे 2 दिन तक पकड़ कर भी रखा गया था.
पुलिसवालों को पैसे देने के लिए उसे कार भी बेचनी पड़ गई थी. युवक ने इस पूरे मामले में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियो से शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद इस मामले में जांच शुरू की गई थी. इस मामले में एसीपी परदेशीपुरा ने जांच कर बड़े अधिकारियों को रिपोर्ट सौंपी है. जांच रिपोर्ट में यह साफ़ हुआ कि पुलिस कर्मियों ने युवक को कोर्ट में पहचानने से इंकार किया था. लेकिन जांच में सभी पुलिसकर्मियों की लोकेशन घटनास्थल की पाई गई.
इस मामले में पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं किए जाने के बाद अब फरयादी ने हाईकोर्ट में भी एक याचिका लगाई है. जिसमें दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की गई है. जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद DCP अभिनव विश्वकर्मा ने बताया कि इस मामले में जांच की जा चुकी है. अभी जांच का अवलोकन किया जा रहा है. इसके बाद पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी.