गोविंदपुरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन में नेशनल एक्सपोर्ट सेमीनार का आयोजन

भेल भोपाल।

गोविंदपुरा इंडस्ट्रिस एसोसिएशन में नेशनल एक्सपोर्ट सेमिनार का आयोजन एमएसएमई डीएफओ इंदौर मिनिस्ट्री ऑफ एमएसएमई, भारत सरकार द्वारा आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में भारत सरकार की एक्सपोर्ट योजनाओं के माध्यम से देश-विदेश में एक्सपोर्ट नीतियों के बारे में समझाया गया। वर्तमान में निर्यात करना बहुत ही सुविधाजनक हुआ है। इसके साथ ही अन्य टॉपिक्स पर भी एक्सपर्ट द्वारा प्रेजेंटेशन दिया गया जैसे डाकघर निर्यात केंद्र सुविधा, स्पाइस बोर्ड स्कीम, एक्सपोर्ट फाइनेंस, इंडिया ट्रेंट पोर्टल, एपीईडीए स्कीम्स, डीजीएफटी स्कीम्स, जर्नी ऑफ माइक्रो युनिट आदि पर एक्सपर्ट द्वारा प्रेज़ेन्टेशन दिया गया।

इंटरनेशनल कार्पोरेशन स्कीम में 3 लाख स्टॉल लगाने के लिए,एयर फेयर के रूप में 1.5 लाख, सामान ले जाने के लिए रू 50 हज़ार और नवीन एमएसएमई एक्सपोर्टर के लिए एक लाख तीस हजार रुपए का प्रावधान है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केके शुक्ला डायरेक्टर मेनिट, भोपाल, नीलेश त्रिवेदी असिस्टेंट डायरेक्टर (आईडीएस) एमएसएमई, आरके मोहनानी, असिस्टेंट डायरेक्टर(आईडीएस) एमएसएमई इंदौर, विजय गौड़, अध्यक्ष गोविंदपुरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, उमा शर्मा (वुमन विंग) लघु उद्योग भारती, योगेश गोयल सचिव गोविंदपुरा इंडस्ट्रिस एसोसिएशन, आरएस गोस्वामी हिन्द फार्मा,उद्योगपति एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

About bheldn

Check Also

मिसरोद से आईएसबीटी तक सीसी सर्विस रोड बनेगी, जेके रोड का निर्माण दिसम्बर अंत तक होगा पूरा

— सड़कों के निर्माण की प्रगति का स्वयं निरीक्षण करेंगी राज्य मंत्री श्रीमती गौर भोपाल। …