उज्जैन-जावरा हाईवे पर कार और टैंकर की टक्कर, चार की मौत, गाड़ी काटकर निकाला ड्राइवर का शव

उज्जैन ,

उज्जैन-जावरा हाईवे नंबर 17 पर शुक्रवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा खाचरौद तहसील के लेकोड़िया-बेड़ावन्या गांव के पास हुआ, जब भारत पेट्रोलियम का टैंकर एक इनोवा कार से जा भिड़ा. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. कार इतनी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई कि ड्राइविंग सीट पर फंसे शव को निकालने के लिए कार को काटना पड़ा.

इंदौर के रहने वाले आठ लोग अजमेर में धार्मिक यात्रा पर गए थे, जियारत कर शुक्रवार सुबह लौट रहे थे. लौटते समय बेड़ावन्या गांव के पास उनकी कार सामने से आ रहे टैंकर से टकरा गई. इस दुर्घटना में इमरान, आसिफ, अब्दुल, और समीर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जुबैर, समीर, और ओसामा घायल हुए हैं.

एक शख्स इस हादसे में बच गया, दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और ग्रामीणों ने घायलों को कार से बाहर निकाला और अस्पताल भेजा. जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें इंदौर रेफर किया गया. साथ ही शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. हादसे का कारण ओवरटेक बताया जा रहा है.

भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत, तीन घायल
बताया जा रहा है कि यह हादसा इतना भीषण था कि शवों को निकालने के लिए कटर मशीन इस्तेमाल करना पड़ा. गाड़ी का अगला हिस्सा काटकर शवों को निकाला गया. पुलिस ने बताया कि घटना के बाद टैंकर को भी जब्त कर लिया है. इस दर्दनाक हादसे ने स्थानीय लोगों को झकझोर कर रख दिया है

About bheldn

Check Also

कमलनाथ और दिग्विजय ने कांग्रेस से बनाई दूरी! जीतू पटवारी की बैठक में नहीं पहुंचे, रिजल्ट से पहले एमपी में बड़ी हलचल

भोपाल मध्य प्रदेश कांग्रेस की राजनीतिक मामलों की समिति ने भोपाल में अपनी पहली बैठक …