आज शेयर बाजार में आई सुनामी… 10 लाख करोड़ स्‍वाहा, टूटकर बिखर गए ये 12 स्‍टॉक!

नई दिल्‍ली ,

आज सुबह से ही शेयर बाजार में गिरावट देखी गई. शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार कम नुकसान पर रहा है, लेकिन धीरे-धीरे यह गिरावट तेज हो गई और देखते ही देखते निवेशकों के 10 लाख करोड़ रुपये बाजार में साफ हो गए. सबसे ज्‍यादा बैंक निफ्टी, स्मॉल कैप, मिड कैप इंडेक्‍स में गिरावट देखी गई. Nifty Bank 1100 अंक से ज्‍यादा टूट चुका था, जबकि Sensex में 900 अंकों की गिरावट आई. इसके अलावा, निफ्टी में 300 अंकों के आसपास गिरावट रही, जो 24100 के नीचे कारोबार कर रहा था.

निवेशकों के 10 लाख करोड़ स्‍वाहा!
पिछले कुछ दिनों से तिमाही नतीजे और विदेशी निवेशकों द्वारा लगातार निकासी के कारण भारतीय शेयर बाजार दबाव में कारोबार कर रहा है. सेंसेक्‍स और निफ्टी में हर दिन गिरावट देखी जा रही है. आज तो मिडकैप और स्‍मॉलकैप वाले पोर्टफोलियो ऐसे टूटे जैसे शेयर बाजार में सुनामी सी आ गई. BSE लिस्‍टेड कंपनियों का मार्केट कैप 9.8 लाख करोड़ रुपये घटकर 435.1 लाख करोड़ रुपये पर आ गया. यानी कि एक दिन के दौरान ही निवेशकों की वैल्‍यूवेशन में करीब 10 लाख करोड़ रुपये की कमी आई.

करीब 19% टूटा ये शेयर
सुबह सेंसेक्‍स मामूली तेजी के साथ 80,187.34 अंक पर खुला था, ज‍बकि इसके दिन का हाई लेवल 80,253.19 था. हालांकि बाजार बंद होने तक सेंसेक्‍स -663 अंक टूटकर 79,402.29 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 218.60 अंक गिरकर 24,180.80 पर क्‍लोज हुआ, जो आज सुबह 24,418.05 पर खुला था. बीएसई के टॉप 30 शेयरों में से 20 शेयर गिरावट पर रहे, जबकि 10 शेयरों में तेजी रही. Indusind Bank के शेयर 18.79 फीसदी तक गिरकर 1038 रुपये पर थे.

ये 12 शेयर बिखर गए

  • Indusind Bank के शेयर 18.79 फीसदी तक गिरकर 1038 रुपये पर बंद हुए.
  • पूनावाला फिनकॉर्प के शेयर 17.19 फीसदी गिरकर 297 रुपये पर थे.
  • डिक्‍सॉन टेक्‍नोलॉजीज के शेयर 7.43 प्रतिशत टूटकर 13,937 रुपये पर बंद हुए.
  • HPCL के शेयर 8 प्रतिशत तक टूट गए और पतंजलि फूड भी 7 फीसदी तक टूट गया.
  • चेंन्‍नई पेट्रो कॉर्प, हिंदुस्‍तान कॉपर और गो डिजिट के शेयर 6.5 फीसदी तक गिर गए थे.
  • लार्जकैप में अडानी ग्रीन सॉल्‍यूशन और अडानी एंटरप्राइसेज के शेयर 5.84 फीसदी तक गिरे हुए थे.
  • BPCL और श्रीराम फाइनेंस के शेयर भी करीब 5 फीसदी तक टूटकर बंद हुए.

आज 101 शेयरों ने अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर को छुआ और 202 शेयरों ने अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर को छुआ. 3857 शेयरों में से 606 शेयर हरे रंग में और 3146 शेयर लाल रंग में कारोबार कर रहे थे. लगभग 105 शेयरों को अपरिवर्तित रखा गया था. जबकि बीएसई मिडकैप इंडेक्स 872.57 अंक गिरा, बीएसई स्मॉल कैप इंडेक्स 1343 अंक गिरकर 52,300 पर आ गया था. बीएसई कंज्यूमर ड्यूरेबल्स इंडेक्स 2300 अंक गिरकर 60,604 पर सबसे ज्यादा गिरा, इसके बाद कैपिटल गुड्स और ऑटो इंडेक्स में क्रमशः 2021 अंक और 1554 अंक की गिरावट आई.

About bheldn

Check Also

हमें खेद है… आखिर ऐसा क्‍या हुआ कि अब टाटा ग्रुप की विस्‍तारा को मांगनी पड़ गई माफी?

नई दिल्‍ली विस्तारा एयरलाइंस के ग्राहक सेवा केंद्रों में तकनीकी खराबी आई है। इसके चलते …