पुणे में टीम इंडिया की शर्मनाक हार! न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार जीती टेस्ट सीरीज

पुणे (महाराष्ट्र),

भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा है. मुकाबले में भारतीय टीम को जीत के लिए 359 रनों का कठिन लक्ष्य मिला था, जिसका वह सफलतापूर्वक पीछा नहीं कर पाई. भारतीय टीम दूसरी पारी में 245 रन ही बना सकी. यह मुकाबला तीसरे दिन (26 अक्टूबर) ही समाप्त हो गया. पुणे टेस्ट मैच में हार के साथ ही भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज भी गंवा दी. न्यूजीलैंड की टीम पहली बार भारतीय धरती पर टेस्ट सीरीज जीतने में सफल रही. भारत को इससे पहले बेंगलुरु टेस्ट मैच में भी न्यूजीलैंड के खिलाफ 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी.

… रुक गया घर में भारत का विजयरथ
भारतीय टीम ने 12 साल बाद अपने घर पर टेस्ट सीरीज गंवाई है. इससे पहले भारतीय टीम को दिसंबर 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था. उसके बाद भारत पहली बार अपने घर पर टेस्ट सीरीज हारा है. देखा जाए तो भारतीय टीम का अपने घर लगातार टेस्ट सीरीज जीत का सिलसिला भी थम गया. न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले भारतीय टीम ने अपने घर पर लगातार 18 टेस्ट सीरीज जीती थी.

वैसे भारत ऐसी पहली टीम रही, जिसने अपने घर पर लगातार 18 टेस्ट सीरीज जीती. इसके बाद दूसरे नंबर पर कंगारू टीम है जिसने घर में लगातार 10 टेस्ट सीरीज जीती थी. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया घर में दो बार लगातार 10 टेस्ट सीरीज जीतने वाली पहली टीम है. उसने पहली सीरीज नवंबर 1994 से नवंबर 2000 तक जीती. जबकि दूसरी सीरीज जुलाई 2004 से नवंबर 2008 के बीच जीती थी.

बताते चलें कि पुणे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 259 रन बनाए. जवाब में भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 156 रन ही बना सकी. फिर न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी में 255 रन बनाए और भारत के सामने 359 रनों का टारगेट सेट किया. मैच की चौथी पारी में भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल (77 रन) के अलावा बाकी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए. मिचेल सेंटनर ने एक बार फिर घातक गेंदबाजी की और भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया

टीम इंडिया ने लगातार 18 घरेलू टेस्ट सीरीज जीतीं
1. ऑस्ट्रेलियाः भारत ने 4-0 (4) से जीती सीरीज, फरवरी 2013
2. वेस्टइंडीज: भारत ने 2-0 (2) से जीती सीरीज, नवंबर 2013
3. साउथ अफ्रीका: भारत ने 3-0 (4) से जीती सीरीज, नवंबर 2015
4 .न्यूजीलैंड: भारत ने 3-0 (3) से जीती सीरीज, सितंबर 2016
5. इंग्लैंड: भारत ने 4-0 (5) से जीती सीरीज, नवंबर 2016
6. बांग्लादेश: भारत ने 1-0 (1) से जीती सीरीज, फरवरी 2017
7. ऑस्ट्रेलिया: भारत ने 2-1 (4) से जीती सीरीज, फरवरी 2017
8. श्रीलंका: भारत ने 1-0 (3) से जीती सीरीज, नवंबर 2017
9. अफगानिस्तान: भारत ने 1-0 (1) से जीती सीरीज, जून 2018
10. वेस्टइंडीज: भारत ने 2-0 (2) से जीती सीरीज, अक्टूबर 2018
11. साउथ अफ्रीका: भारत ने 3-0 (3) से जीती सीरीज, अक्टूबर 2019
12. बांग्लादेश: भारत ने 2-0 (2) से जीती सीरीज, नवंबर 2019
13. इंग्लैंड: भारत ने 3-1 (4) से जीती सीरीज, 2020-2021
14. न्यूजीलैंड: भारत ने 1-0 (2) से जीती सीरीज, 2021
15. श्रीलंका: भारत ने 2-0 (2) से जीती सीरीज, 2022
16.ऑस्ट्रेलिया: भारत ने 2-1 (4) से जीती सीरीज, 2023
17. इंग्लैंड: भारत ने 4-1 (5) से जीती सीरीज, 2024
18. बांग्लादेश: भारत ने 2-0 (2) से जीती सीरीज, 2024

About bheldn

Check Also

हम उन्हें शुरू में ही झटका… भारत में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने के बाद टॉम लाथम ने यह क्या कहा?

पुणे भारतीय धरती पर पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने से प्रसन्नचित न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम …